अगर आपको आज बैंक से जुड़ा हुआ कोई भी काम है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. आज देश भर के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2023) की वजह से देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे तो ऐसे में बैंक ब्रांच जाने से पहले आप ये जान लें कि आपके शहर में बैंक खुलेंगे या फिर नहीं… इसके बारे में आरबीआई (Reserve bank of india) की तरफ से जानकारी दी गई है.
बता दें बुद्ध पूर्णिमा के मौके मौके पर बैंक क्लोज रहेंगे. RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक, आज अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में काम नहीं होगा.
7 मई को भी देश भर में बंद रहेंगे बैंक
5 मई के बाद में 7 मई को रविवार की वजह से देश भर के बैंकों में काम नहीं होगा. तो अब आप सोमवार को यानी 8 मई को बैंक जाकर अपने काम निपटा सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन सुविधा का फायदा छुट्टी वाले दिन भी ले सकते हैं.
आगे आने वाली छुट्टियों की लिस्ट-
>> 7 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद
>> 9 मई 2023 रवींद्रनाथ टैगोर जयंती कोलकाता
>> 13 मई 2023 दूसरा शनिवार देशभर के बैंक बंद
>> 14 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद
>> 16 मई 2023 स्टेट डे गंगटोक
>> 20 मई 2023 चौथा शनिवार देशभर में बैंक बंद
>> 21 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद
>> 22 मई 2023 महाराणा प्रताप जयंती शिमला
>> 28 मई 2023 रविवार देशभर में बैंक बंद