आरबीआई की छह दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक का फैसला आज आरबीआई गवर्नर ने ऐलान किया था। इस ऐलान में दोबारा रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा आरबीआई ने महंगाई को कंट्रोल करने और जीडीपी को नियंत्रण करने के लिए भी बैंकिंग सिस्टम को मजबूत करने का फैसला लिया है। आरबीआई ने बुलेट रिपेमेंट स्कीम के तहत बैंकों के लिए गोल्ड लोन की लिमिट को बढ़ा दी है।
84 फीसदी लौटे 2,000 रुपये
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि अभी तक सर्कुलेशन से 2,000 रुपये के 87 प्रतिशत नोट वापस आ गए हैं। वहीं 12,000 करोड़ रुपये अभी भी वापस नहीं आए हैं।
Rs 12,000 cr remain in circulation, RBI says day ahead of Rs 2000 note exchange deadline
Read @ANI Story | https://t.co/Df9Me6wJUE#RBI #rs2000 #exchangedeadline pic.twitter.com/eJKjHov2Ui
— ANI Digital (@ani_digital) October 6, 2023
पिछले शनिवार को आरबीआई ने कहा था कि 29 सितंबर तक 3.42 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं। केंद्रीय बैंक ने नोट वापस करने की समयसीमा भी एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी थी। आपको बता दें कि इस साल मई में 2,000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया गया था। बैंक ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि 2,000 रुपये के नोट का चलन बाजार में बाकी नोट की तुलना में कम है।
बुलेट रिपेमेंट के तहत बढ़ी गोल्ड लोन लिमिट
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को शहरी सहकारी बैंकों के लिए बुलेट रिपेमेंट योजना के तहत गोल्ड लोन की सीमा को दोगुना कर 4 लाख रुपये करने की घोषणा की। पहले इसकी सीमा 2 लाख रुपये थे। बुलेट रिपेमेंट योजना वह है जहां एक उधारकर्ता लोन अवधि के दौरान रिपेमेंट की चिंता किए बिना लोन अवधि के अंत में ब्याज और मूल राशि चुकाता है।
#WATCH | RBI Governor Shaktikanta Das says, "…We have announced the withdrawal of Rs 2,000 notes. So far, we have got back about 3.43 lakh crore and about 12,000 crore are left. 87 per cent of it has come as bank deposits…" pic.twitter.com/ODzErdysb2
— ANI (@ANI) October 6, 2023
बुलेट रिपेमेंट स्कीम क्या है
बुलेट रिपेमेंट योजना के तहत लोन लेने वाला मूल राशि और ब्याज का भुगतान करने के लिए एक अवधि होती है। इस अवधि के अंत में एकमुश्त कर्ज चुकाया जा सकता है। इसमें गोल्ड के बदले लोन पर ब्याज का आंकलन किया जाता है। इस तरह के रिपेमेंट को बुलेट रिपेमेंट स्कीम कहा जाता है।