भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज और वाल्ट डिज्नी के बीच मर्जर की डील फाइनल हो गई है। इसे लेकर दोनों कंपनियों ने मर्जर सौदे पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस मर्जर से बनने वाली इकाई (कंपनी) की चेपरपर्सन होंगी, जबकि कंपनी के वाइस चेयरपर्सन के रूप में उदय शंकर काम करेंगे। दोनों कंपनियों ने बुधवार को एक संयुक्त बयान जारी कर इसकी घोषणा की है।
Reliance And Disney Announce Strategic Joint Venture To Bring
Together The Most Compelling And Engaging Entertainment Brands In India
Companies to merge respective digital streaming and television assets in India to create a world class leader across entertainment and sports… pic.twitter.com/k6S44GyNZl
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) February 28, 2024
रिलायंस ओटीटी पर लगाएगी 11,500 करोड़ रुपए
नई बनने वाली कंपनी में रिलायंस और उसकी सहयोगी कंपनियों की कुल हिस्सेदारी 63.16 प्रतिशत होगी, इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 16.34 और वायकॉम 18 के पास 46.82 प्रतिशत शेयर होंगे. जबकि डिज्नी के पास बाकी 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. रिलायंस अपने ओटीटी कारोबार को बढ़ाने के लिए इस जॉइंट वेंचर में लगभग 11,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस नई मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन बनेंगी, जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे.
कंपनी पर रिलायंस का रहेगा कंट्रोल
इस डील से बनी नई एंटिटी के शेयर की बात करें तो RIL के पास 16.34 प्रतिशत, Viacom18 के पास 46.82 प्रतिशत और वॉल्ट डिज्नी के पास 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। इस हिसाब से रिलायंस और सहयोगी कंपनी के पास 63 प्रतिशत से शेयर रहेगा। अर्थात् नई इकाई एंटिटी पर रिलायंस का कंट्रोल रहेगा।
डिज्नी के कंटेंट पर होगा नई कंपनी का अधिकार
नई कंपनी को डिज्नी के 30,000 से अधिक कंटेंट एसेट मिलेंगे. वहीं लाइसेंस के साथ भारत में डिज्नी बैनर के तहत बनी फिल्मों और कार्यक्रमों को प्रसारित करने का विशेष अधिकार दिया जाएगा. मुकेश अंबानी ने इसे एक ऐतिहासिक डील बताया है. उनका कहना है कि भारतीय मनोरंजन उद्योग में ये एक नए युग की शुरुआत है.
नीता अंबानी की हो रही जोरदार वापसी
Reliance-Disney Merger ने रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को नई कंपनी की चेयरपर्सन के रूप में बिजनेस में वापस ला दिया है और ये ऐसा बिजनेस हैं, जहां कला-खेल और बॉलीवुड के साथ 60 वर्षीय नीता अंबानी का कनेक्शन और अनुभव बेहदकाम आ सकता है. गौरतलब है कि नीता अंबानी ने बीते साल रिलायंस बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और इस मर्जर के साथ उनकी जोरदार वापसी होने जा रही है.
बता दें कि नीता अंबानी Reliance Foundation की अध्यक्ष हैं और इसके साथ ही दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस टीम की मालिक हैं. इसके साथ ही नीता अंबानी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य और न्यूयॉर्क में द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की मानद ट्रस्टी भी हैं. रिलायंस की ओर से बताया गया कि नीता अंबानी विलय की गई इकाई की अध्यक्ष, जबकि डिज्नी के कार्यकारी उदय शंकर उपाध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.
मुकेश अंबानी ने बताया ऐतिहासिक समझौता
रिलायंस और डिज्नी के इस ज्वाइंट वेंचर के पूरे भारत में 750 मिलियन से अधिक दर्शक होंगे और यह दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की जरूरतों को भी पूरा करने का काम करेगा, मर्जर के बारे में बात करते हुए रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक समझोता है, जो भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत करता है. हमने हमेशा डिज्नी को विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मीडिया समूह के रूप में सम्मान दिया है और इस रणनीतिक संयुक्त उद्यम के गठन को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं. हम रिलायंस समूह के प्रमुख भागीदार के रूप में डिज्नी का स्वागत करते हैं.
यूजर्स को मिलेंगी शानदार सेवाएं
इस करार को लेकर वॉल्ट डिज्नी कंपनी के सीईओ बोंब इगर की ओर से कहा गया कि भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला बाजार है और रिलायंस को भारतीय बाजार और उपभोक्ताओं की गहरी समझ है. हम साथ मिलकर देश की टॉप मीडिया कंपनी बनाएंगे, ताकि डिजिटल सेवाओं, मनोरंजन एवं खेल सामग्रियों के पोर्टफोलियो के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं दी जा सकें. रिलायंस डिज्नी का यह ज्वाइंट वेंचर एंटरटेनमेंट (कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड) और स्पोर्ट्स (स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18) में प्रतिष्ठित मीडिया परिसंपत्तियों को एक साथ एक मंच पर लाएगा.