भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिलना एक गंभीर सुरक्षा चुनौती है। गुरुवार को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को रूसी भाषा में धमकी भरा ई-मेल भेजा गया, जिसमें बैंक को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस घटना के बाद माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पिछले महीने भी मिली थी धमकी
यह पहली बार नहीं है कि आरबीआई को ऐसी धमकी मिली हो। पिछले महीने भी एक कॉल के जरिए आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था। हालांकि, जांच में इस कॉल को फर्जी पाया गया था।
बढ़ती धमकियां और सुरक्षा चिंताएं
हाल के दिनों में ऐसी धमकियों में वृद्धि देखी गई है। एयरपोर्ट, स्कूल, और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल अक्सर फर्जी पाए जाते हैं, लेकिन हर घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती पेश करती है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का रुख
इस घटना के मद्देनजर पुलिस ने आरबीआई की सुरक्षा बढ़ा दी है और ई-मेल की जांच के लिए साइबर क्राइम विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पुलिस धमकी भेजने वाले की पहचान के लिए तकनीकी सबूतों को खंगाल रही है।
सावधानी और जागरूकता आवश्यक
- सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की जानी चाहिए।
- जनता को सतर्क रहकर ऐसी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए।
- सुरक्षा एजेंसियों को धमकियों की तह तक पहुंचने के लिए तेज और प्रभावी कार्रवाई करनी होगी।
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
राजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी लेनी शुरू की। इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से तड़के 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस से सुबह 6:35 बजे फोन (धमकी भरे ई-मेल के संबंध में) आया।’’ उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक टीम श्वान दस्तों के साथ स्कूलों में पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।