शेयर बाजार में आज तेजी का माहौल देखने को मिली है. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ने आज इतिहास बना दिया. सेंसेक्स और निफ्टी आज ऑल टाइम हाई पर रहे. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी आज ऑल टाइम हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स आज जहां करीब 500 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 150 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.
बाजार में आज बहार देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. सेंसेक्स ने जहां 64 हजार का स्तर पार किया तो वहीं निफ्टी ने 19 हजार का स्तर पार किया. हालांकि न तो सेंसेक्स 64 हजार के ऊपर क्लोजिंग दे पाया और न ही निफ्टी 19 हजार के ऊपर क्लोजिंग दे पाई.
Market at record closing highs: Sensex jumps 499 pts, Nifty tops 18,950; Adani stocks gain up to 6%; JBM Auto up 13%@apex_pawan https://t.co/hyR2m3nCji
— Business Today (@business_today) June 28, 2023
सेंसेक्स ने आज 64050.44 अंकों का हाई लगाया. यही सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई है. इसके साथ ही सेंसेक्स 499.39 अंक (0.79%) की तेजी के साथ 63915.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने भी आज अपना ऑल टाइम हाई लगाया. निफ्टी ने आज 19011.25 का हाई लगाया. यही निफ्टी का ऑल टाइम हाई है. इसके साथ ही निफ्टी 154.70 अंक (0.82%) की तेजी के साथ 18972.10 के स्तर पर बंद हुई.