भारतीय शेयर बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अलग-अलग लेवल पर जाते दिखे. इसके साथ ही आखिर में सेंसेक्स जहां लाल निशान में बंद हुआ है तो वहीं निफ्टी हरे निशान में बंद हुई है. वहीं आज कई शेयर भी लाभ में देखे गए हैं. सेंसेक्स आज फिर से 63000 के नीचे ही बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी ने भी आज 18700 के नीचे क्लोजिंग दी है.
सेंसेक्स आज हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स ने आज 63136.09 का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स का लो 62853.67 रहा. आखिर में सेंसेक्स 9.37 अंक (0.015%) की गिरावट के साथ 62970 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि निफ्टी आज हल्की तेजी के साथ बंद हुई. निफ्टी ने आज 18722.05 का हाई लगाया और इसका लो 18646.70 रहा. आखिर में निफ्टी 25.70 अंक (0.14%) की तेजी के साथ 18691.20 के स्तर पर बंद हुई.
वहीं बाजार में आज कई शेयरों में हलचल देखने को मिली. आज निफ्टी के टॉप लूजर्स में NTPC, Reliance Industries, TCS, Power Grid Corporation, Coal India शामिल रहे. इसके अलावा निफ्टी के कई शेयरों में तेजी भी देखने को मिली. निफ्टी के टॉप गेनर्स में आज Cipla, Hero MotoCorp, Adani Enterprises, Tata Consumer Products और Divis Laboratories रहे. Auto-Pharma में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली. FMCG और मेटल इंड 0.5 फीसदी चढ़े.
रूस में राजनीतिक अस्थिरता के मद्देनजर आर्थिक विकास को लेकर चिंताएं उभरने से वैश्विक बाजार ने नकारात्मक पूर्वाग्रह प्रदर्शित किया. इस अस्थिरता के कारण तेल की कीमतों में वृद्धि हुई, जो संभावित आपूर्ति व्यवधानों पर चिंताओं से प्रेरित थी, रूस को सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक का दर्जा दिया गया था.
घरेलू मोर्चे पर फार्मा और ऑटो क्षेत्रों के जरिए समर्थन प्रदान किए जाने के कारण बाजार में सीमित गिरावट देखी गई. इसके अतिरिक्त हालिया बिकवाली के बाद मिड और स्मॉल-कैप शेयरों को अपनी स्थिति में सुधार करते देखा गया, जो इन क्षेत्रों में निवेशकों के विश्वास को फिर से दर्शाता है.