हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक रहा. निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते बाजार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया. बैंकिंग, एनर्जी और एफएमसीजी स्टॉक्स में तेज गिरावट के चलते सेंसेक्स निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 505 अंकों की गिरावट के साथ 65,280 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165 अंकों की गिरावट के साथ 19,331 अंकों पर बंद हुआ है.
#BTVisualStory | Benchmark indices #Nifty50, #Sensex were trading deep in red in afternoon deals today. Watch this Visual Story to check Buzzing #stocks, #Nifty gainers, losers.#StocksInFocus #StocksToTrade #StockMarket #stockmarketshttps://t.co/ckYGactQBB
— Business Today (@business_today) July 7, 2023
आज के ट्रेड में बड़ गिरावट एफएमसीजी और बैंकिंग इंडेक्स में देखी गई. दोनों सेक्टर के स्टॉक्स में तेज गिरावट के चलते निफ्टी एफएमसीजी 846 अंक गिरकर 52,919 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी बैंक 414 अंकों गिकर 44,925 अंकों पर बंद हुआ है. आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यरेबल्स सेक्टर के शेयर भी गिरकर बंद हुए. केवल ऑटो, मीडिया और पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स में तेजी रही है.