जीवन प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा पेंशनधारियों की की सुविधा के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नवंबर, 2014 को की थी. जीवन प्रमाण पत्र की मदद से रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन आसानी से आती रहती है. यह सर्टिफिकेट आपको हर साल जमा करना होता है. अब सरकार ने इस प्रक्रिया को और आसान बनाते हुए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट लेना शुरू कर दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार, अब आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
ईपीएफओ ने बताई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
ईपीएफओ ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताई है. ईपीएफओ के अनुसार, आपके पास 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला मोबाइल फोन और इंटरनेट होना चाहिए. आपका आधार नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर से जीवन प्रमाण फेस एप और आधार फेस आरडी डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको अपने चेहरे को स्कैन करना होगा और सभी डिटेल भरने होंगे. साथ ही फ्रंट कैमरे से फोटो खींचकर आपको सभी डिटेल सब्मिट करने होंगे. इस तरह बिना किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटे आपका जीवन प्रमाण पत्र जमा हो जाएगा.
Is your life certificate expiring soon?
Don't worry. You can submit it digitally from home anytime; it only takes a few easy steps.#DigitalServices #LifeCertificate #JeevanPramaan #Pensioners #EPFO #EPF #EPS #HumHainNaa #EPFOwithYou #पीएफ #ईपीएफ #ईपीएफओ pic.twitter.com/wE8uQSnmqS
— EPFO (@socialepfo) July 13, 2024
6.6 लाख से ज्यादा पेंशनर्स ने अपनाया यह रास्ता
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में लगभग 78 लाख पेंशनर्स हैं. इनमें से 6.6 लाख से ज्यादा पेंशनर्स वित्त वर्ष 2023-24 में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करा चुके हैं. ईपीएफओ के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में 2.1 लाख लोगों ने इस तरीके से जीवन प्रमाण पत्र जमा कराया था. इस आंकड़े में सालाना 200 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. इस तकनीक के आने से पहले इन सभी को बैंकों में जाना पड़ता था. हालांकि, अभी भी आपके पास कॉमन सर्विस सेंटर और सरकारी ऑफिस में जाकर यह प्रमाण पत्र जमा करने का ऑप्शन मौजूद है.