बिजनेस डेस्क, दिल्ली। होली ठीक पहले सोने की कीमत 1,130 रुपये की तेजी देखने को मिली है। इस बढ़त के साथ सोना ऑल-टाइम हाई 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, घरेलू बाजार में यह तेजी वैश्विक रुझान के चलते आई है।
इससे पहले बुधवार को सोने की कीमत 66,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। वहीं, बात करें चांदी की तो यहां भी तेजी देखने को मिली। आज चांदी 1100 रुपये बढ़कर 77,750 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुका है।
वायदा कारोबार में गोल्ड
वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 1,014 रुपये बढ़कर 66,764 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 1,014 रुपये या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 66,764 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,067 लॉट का कारोबार हुआ।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 2.12 प्रतिशत बढ़कर 2,228.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया।
वायदा कारोबार में चांदी
वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 1,222 रुपये बढ़कर 76,535 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, मई डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 26,504 लॉट में 1,222 रुपये या 1.62 प्रतिशत बढ़कर 76,535 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 2.91 प्रतिशत बढ़कर 25.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।