लोकसभा चुनाव 2024 से पहले छत्तीसगढ़ से मठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है। कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस एनकाउंटर में पुलिसकर्मियों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, तीन जवान भी घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में मंगलवार को पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के बीच अचानक से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों के जवान इस मुठभेड़ में नक्सलियों पर भारी पड़े। पुलिसकर्मियों ने 18 नक्सली ढेर कर दिए। सभी नक्सलियों की लाश भी बरामद कर दी गई है। साथ ही जवानों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
Chhattisgarh | One more security personnel injured in an encounter between police and Naxals in the Kanker district. Encounter is going on in the forest area of the Chhotebethiya police station limits: IG Bastar P Sundarraj
A total of three security personnel have been injured… https://t.co/kEylNvmiHY
— ANI (@ANI) April 16, 2024
सात एके 47 समेत कई हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से सात एके 47, 3 एलएमजी और इंसास राइफल बरामद की है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं। इस एनकाउंटर में कितने नक्सली मारे गए हैं, इसे लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
कांकेर में 26 अप्रैल को होगी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में कांकेर एक लोकसभा सीट है, जहां 6 विधानसभा सीटें हैं। यह जिला रायपुर और जगदलपुर के बीच पड़ता है। पिछले कुछ सालों से कांकेर जिला नक्सली हिंसा से प्रभावित रहा। कांकेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इससे पहले इस संसदीय क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई।