छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति का माहौल काफी गर्म हो गया है। प्रदेश में दो चरणों के चुनाव के मतदान पूरे हो गए हैं। लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस दौरान भूपेश बघेल से लेकर अलका लांबा के पीएम मोदी को रावण कहने तक पर पलटवार किया है।
प्रदेश की 11 की 11 सीट जिताने हेतु भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक गांव, गली, घर-घर जाकर एक-एक मतदाता के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो रहे हैं और अपील कर रहे हैं कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल निशान पर वोट करें।#फिर_एकबार_मोदी_सरकार #PhirEkBaarModiSarkar… pic.twitter.com/ed9UufxH7v
— Vijay sharma (मोदी का परिवार) (@vijaysharmacg) April 27, 2024
डिप्टी सीएम का भूपेश बघेल पर वार
सबसे पहले डिप्टी सीएम विजय शर्मा भूपेश बघेल पर भड़के और कहा कि भूपेश बघेल वोट देना यानी मोहम्मद अकबर को वोट देना है। ऐसा भाव लोगों के मन में था। लोगों ने पहले से फैसले किया था कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
अलका लांबा पर पलटवार
इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अलका लांबा को पीएम मोदी को रावण कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि अलका लांबा द्वारा कहा गया वह घोर निंदनीय है। सैम पित्रोदा हो या सुप्रिया श्रीनेत, ये सभी लोग खुद बखेड़ा खड़ा कर लेते हैं और खुद ही हार जाते हैं, इस बार भी उनका हारना तय है। एक नरेंद्र मोदी और दूसरे राहुल गांधी हैं, राहुल गांधी को यह स्पष्ट नहीं है कि क्या बोलना है, वे केवल चिल्लाते हैं। वे बस बेरोज़गारी की बात करते हैं। 50 साल तक सरकार थी, तब क्या किया। आज की जो परिस्थितियां हैं, वो अचानक आज तो उत्पन्न नहीं हुई हैं।
नक्सलवाद पर कांग्रेस को घेरा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलवाद पर कहा कि 5 साल की सरकार जब थी तब पीएम ग्राम सड़क योजना पर काम शुरू नहीं हुआ था। नक्सलियों से बात करके इस मसले को समाप्त करने की कोशिश नहीं की। कैंप की स्थापना नहीं की। अब स्थिति स्पष्ट है कि कौन क्या कर रहा है। इस बार भाजपा 11 सीटें जीतने वाली हैं।