छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने पीएम के साथ प्रदेश में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान को लेकर भी चर्चा की.
आज संसद भवन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय मुलाकात हुई।
आदरणीय मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार देश की बागडोर संभालने पर अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।@narendramodi pic.twitter.com/7Lh1XAIRfe
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 25, 2024
छत्तीसगढ़ विजन @2047 पर चर्चा
मुलाकात के दौरान सीएम साय ने प्रधानमंत्री को अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047 ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है, जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने विगत छह माह में माओवादी विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी.
आपका आदर्श गांव’ पर चर्चा
नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गांव) के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम को बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने और शासन-प्रशासन और ग्रामीणों के बीच परस्पर विश्वास बहाली का कार्य किया जा रहा है. इस योजना के तहत वर्तमान में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 गांव शामिल हैं तथा भविष्य में और 29 कैंपों को प्रारंभ करने की योजना है.