प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। मंगलवार को यहाँ जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉन्ग्रेस पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस कह रही है कि जिसकी जितनी आबादी हो उसका उतना हक भी होना चाहिए। मैं कहता हूँ कि देश में सबसे बड़ी आबादी गरीबों की और इसलिए सबसे ज्यादा हक गरीबों का है। गरीब कल्याण ही मेरा मकसद है। मेरे लिए देश में सबसे बड़ी जाति गरीबों की है और देश के संसाधनों पर पहला हक भी उन्हीं का है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस पर राज्य की पीएससी परीक्षाओं में अपने लड़कों को सेट करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का गंदा खेल चल रहा है। यहीं नहीं पहले से सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को परेशान किया जा रहा है। कॉन्ग्रेस ने प्रजातंत्र को लूट तंत्र बना दिया है। दरअसल, कॉन्ग्रेस को अब उसके लोग नहीं चला रहे हैं, बल्कि पर्दे के पीछे से इसे देश विरोधी ताकत वाले लोग चला रहे हैं। इसलिए लोग सतर्क रहें।
जगदलपुर के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट को देश को समर्पित किया। एनएमडीसी का स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े स्टील प्लांटों में शुमार है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाया है कि ये झूठ फैलाकर स्टील प्लांट पर कब्जा करना चाहते हैं, ताकि मोटी कमाई कर सकें। ये प्लांट बस्तर का और उसके लोगों का है और मैं किसी भी कॉन्ग्रेसी को इसका मालिक नहीं बनने दूँगा। इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी क्लियर किया कि कॉन्ग्रेस धान की कीमत के मामले में छूठ बोल रही है। किसानों के एक-एक दाने की धान को केंद्र सरकार खरीद रही है। इसके अलावा वनवासी मंत्रालय का गठन अटल बिहारी वाजपेई सरकार के दौरान किया गया था।
गरीब का भला होगा तो देश का भला होगा पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सरकार गरीबों के कल्याण में लगी हुई है। उन्होंने कॉन्ग्रेस पर हिन्दुओं को बांटकर देश चलाने का आरोप लगाया है। चाहे गरीब दलित, पिछड़ा हो गरीब का भला होगा तो ही देश का भला होगा। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन के उस बयान की भी चर्चा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है’ यानि कि मुसलमानों का है। लेकिन अब कॉन्ग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि देश के संसाधनों पर पहला हक किसका है। तो अब क्या वे अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कम करना चाहते हैं