छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 नक्सली मारे गए और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया।
कैसे हुई मुठभेड़?
🔹 पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर के एंड्री जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।
🔹 इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची।
🔹 नक्सलियों ने जवानों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी कार्रवाई की।
Chhattisgarh: Two Naxals killed in encounter with security forces, 1 DRG personnel laid down
Read @ANI Story l https://t.co/qLypsLIcVh#Naxals #Chhattisgarh #Bijapur pic.twitter.com/gD1yueiPzp
— ANI Digital (@ani_digital) March 20, 2025
अब तक का अपडेट
✅ 2 नक्सली ढेर, शव बरामद
✅ 1 DRG जवान शहीद
✅ भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
✅ एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की, ऑपरेशन अभी जारी
बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान तेज
बीजापुर पुलिस लंबे समय से नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है। हाल ही में इस इलाके में 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था। इस क्षेत्र को नक्सली “सेफ ज़ोन” मानते रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबलों के लगातार ऑपरेशन से उनकी पकड़ कमजोर होती जा रही है।
क्या आगे और बड़ी कार्रवाई संभव?
अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि आज भी नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।