छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को भीषण मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह मुठभेड़ सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली इलाके के घने जंगलों में हो रही है। सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के संयुक्त बल को इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था।
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ शनिवार सुबह से रुक-रुक कर जारी है। अब तक की कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि मुठभेड़ स्थल से 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि सुरक्षाबलों के दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। दोनों घायल जवानों की स्थिति स्थिर बताई गई है और उनका उपचार जारी है।
#UPDATE | 16 Naxal bodies have been recovered. 2 jawans sustained minor injuries: Bastar IG, Sundarraj P https://t.co/j6Ay79NqyD
— ANI (@ANI) March 29, 2025
सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें AK-47 राइफल, SLR, INSAS राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, BGL लॉन्चर और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और इलाके में सुरक्षाबलों का सघन तलाशी अभियान भी चल रहा है, ताकि इलाके में छिपे अन्य नक्सलियों को भी खोजा जा सके।
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित जिले
छत्तीसगढ़ देश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित राज्यों में शामिल है। राज्य के 15 जिले वर्तमान में नक्सलवाद की चपेट में हैं। ये जिले हैं:
-
बीजापुर
-
बस्तर
-
दंतेवाड़ा
-
धमतरी
-
गरियाबंद
-
कांकेर
-
कोंडागांव
-
महासमुंद
-
नारायणपुर
-
राजनांदगांव
-
मोहला मानपुर अंबागढ़
-
खैरागढ़ छुईखदान गंडई
-
सुकमा
-
कबीरधाम
-
मुंगेली
केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 2013 में देश के 10 राज्यों के 126 जिले नक्सल हिंसा से प्रभावित थे, लेकिन सरकार की सख्त नीति और लगातार अभियानों के चलते वर्ष 2024 में यह संख्या घटकर 9 राज्यों के 38 जिलों तक सीमित रह गई है।
Chhattisgarh: 16 Naxals neutralised, 2 jawans injured in Sukma encounter
Read @ANI Story | https://t.co/S9S6Mf61ZY#Chhattisgarh #Naxals #Sukma pic.twitter.com/1X2LUE7NzP
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2025
नक्सलवाद समाप्ति के लिए केंद्र सरकार का लक्ष्य
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल समस्या को पूरी तरह समाप्त करने के लिए स्पष्ट लक्ष्य तय किया है। उन्होंने देश को 31 मार्च 2026 तक नक्सल हिंसा से पूरी तरह मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में केंद्र और राज्य पुलिस बलों द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। हाल के वर्षों में इस अभियान के तहत कई बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराया गया है, सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी योजनाएँ भी तेजी से लागू की जा रही हैं, ताकि नक्सलवाद की विचारधारा के लिए जमीन समाप्त की जा सके।