पार्टी के वरिष्ठ नेता शाह छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा के मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। कोरबा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय भाजपा उम्मीदवार हैं।
इसके बाद शाह कर्नाटक रवाना होंगे। वो कर्नाटक के हुब्बाली में हावेरी लोकसभा सीट के उम्मीदवार के लिए प्रचार के दौरान दोपहर 3ः30 बजे से रोड शो करेंगे। इसके बाद शाह कर्नाटक के ही धारवाड़ में शाम साढ़े पांच बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अनित शाह तेलंगाना का रुख करेंगे। शाह हैदराबाद में शाम करीब 7ः30 बजे से रोड शो करेंगे। यहां से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता हैं।
Union Home and Cooperation Minister Shri @AmitShah's public programs on 1st May 2024.
Watch live:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/My0W0kmwMh
— BJP (@BJP4India) April 30, 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार अभियान तेज हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रचारक लगातार रैलियां कर रहे हैं। इस चरण में 10 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 7 मई को मतदान होगा।