प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार राज्यों की यात्रा पर निकले हुए हैं। इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने छत्तीसगढ़ से की है। इसके बाद प्रधानमंत्री यहां से गोरखपुर जाएंगे। गोरखपुर में वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे व अन्य कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। बता दें कि रायपुर में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो डर जाए वो मोदी नहीं। छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज एक अहम दिन है। आज छत्तीसगढ़ को 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। सड़क विकास के तहत नया कॉरिडोर, नई पाइपलाइन बनेगी जिसके जरिए हजारों किमी का सफर आधा हो जाएगा।
Chhattisgarh | BJP has played a major role in the formation of Chhattisgarh. Only BJP knows the needs of Chhattisgarh, and that's why the BJP govt from Delhi is making all efforts for the rapid development of Chhattisgarh. Even today, projects worth more than Rs 7,000 crore have… pic.twitter.com/BpSBoEFLGn
— ANI (@ANI) July 7, 2023
जो डर जाए वो मोदी नहीं
भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है, उनकी जरूरतों को जानती है। लेकिन एक बहुत बड़ा पंजा छत्तीसगढ़ के विकास के सामने दीवार बनकर खड़ा है। ये पंजा कांग्रेस का है. छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। कांग्रेस के रग-रग में करप्शन है। भ्रष्टाचार के बगैर कांग्रेस सांस तक नहीं ले सकती है. कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है करप्शन. उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर कहा कि जिनके दामन में दाग है, वे सब आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो लोग एक दूसरे को पीनी पी-पीकर कोसते थे. आज वे एक साथ आने के बहाने खोज रहे हैं।
Chhattisgarh | A big 'panja' (palm) has stood like a wall in front of the development of Chhattisgarh. This is the 'panja' of Congress, which is snatching your rights from you. This 'panja' has decided that it will loot and ruin Chhattisgarh: PM Narendra Modi at Vijay Sankalp… pic.twitter.com/aMz6vsai8z
— ANI (@ANI) July 7, 2023
उन्होंने कहा कि देश के हर भ्रष्टाचारियों को कान खोलकर यह सुन लेनी चाहिए कि अगर वो भ्रष्टाचार की गारंटी हैं तो मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी है. जिसने भी गलत किया है वो बचेगा नहीं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे कब्र खोदने की धमकी दी जाती है। मेरे खिलाफ साजिश रची जाती है। विपक्षी एकता से मोदी को डरा नहीं पाएंगे. जो डर जाए वो मोदी नहीं है।