बेंगलुरु के अलूर में स्थित कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के ‘थ्री ओवल परिसर’ में 6 दिन की ट्रेनिंग आयोजन किया गया है। इसके लिए 24 अगस्त, 2023 को मेडिकल और यो-यो टेस्ट हुआ। इसमें ओपनर शुभमन गिल ने 18.7 के स्कोर के साथ टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी बन गए। इसका मतलब यह है कि अब शुभमन गिल ने BCCI के फिटनेस के पैमाने पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि विराट कोहली का यो-यो स्कोर 17.2 रहा।
अपने यो-यो टेस्ट को लेकर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी अपलोड की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यो-यो टेस्ट के आँकड़े सार्वजनिक करने पर बीसीसीआई ने विराट कोहली को फटकार लगाई है। साथ ही कहा है कि प्लेयर्स सोशल मीडिया पर अपनी फोटो या अन्य चीजें पोस्ट कर सकते हैं। इससे कोई समस्या नहीं है। लेकिन बीसीसीआई से जुड़ी गोपनीय जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए। यह कॉन्ट्रेक्ट के नियमों का उल्लंघन है।
वनडे विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए एशिया कप को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में BCCI सभी प्लेयर्स की फिटनेस पर जोर दे रही है। हालाँकि टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट में भाग नहीं लिया। इसमें केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन का नाम शामिल है।