भारत में जब भी क्रिकेट की बात होगी तो सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ किसी अन्य खिलाड़ी का नाम लिया जाएगा तो वह एमएस धोनी ही होंगे। एमएस धोनी ने बतौर कप्तान और खिलाड़ी भारत के लिए बहुत कुछ किया है। टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी के तीन खिताब अपने नाम किए थे। धोनी की ही कप्तानी में भारत ने अपना आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीता था। धोनी इस उम्र में भी आईपीएल खेल रहे हैं और उनका फैंस बेस आज भी भारत के मौजूदा खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है। धोनी जिस भी स्टेडियम में खेलते हैं वहां लाखों फैंस उन्हें देखने के लिए आ जाते हैं।
टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान कप्तान एमएस धोनी की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी अब किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी के लिए उपलब्ध नहीं होगी. धोनी के इंटरनेशनल रिटायरमेंट के करीब 3 साल BCCI ने यह फैसला किया. BCCI ने बताया कि धोनी ने अपने पूरे करियर में जो नंबर अपनी टीशर्ट पर पहना था, उसे रिटायर करने का फैसला किया है.
धोनी की टीशर्ट को रिटायर करने की जानकारी ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट में सामने आई है. इस तरह का सम्मान पाने वाले एकमात्र अन्य क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. साल 2017 में सचिन तेंदुलकर की सिग्नेचर नंबर 10 जर्सी को भी हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया था. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि धोनी की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर द्वारा नहीं पहनी जाएगी. बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में उनके धोनी के रिटायरमेंट के के तीन साल बाद खेल में उनके योगदान को ट्रिब्यूट देते हुए द्वारा पहने गए नंबर को ‘रिटायर’ करने का फैसला किया गया है.
धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी.
BCCI वाइस प्रेसिडेंट ने किया कंफर्म
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा क्रिकेटर एमएस धोनी की जर्सी को रिटायर किए जाने पर बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा कि “बीसीसीआई का यह फैसला एमएस धोनी के राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर योगदान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।” इंटरनेशनल क्रिकेट और यह उनके लिए सम्मान की बात है। जर्सी नंबर 7 एमएस धोनी की पहचान थी और उस ब्रांड को कमजोर होने से बचाने के लिए बीसीसीआई द्वारा उठाया गया यह कदम काबिले तारीफ है।
#WATCH | Delhi: On cricketer MS Dhoni's jersey being retired by the Board of Control for Cricket in India (BCCI), Rajeev Shukla (Vice-President BCCI) says, “This decision by the BCCI is keeping in mind the contribution of MS Dhoni in national as well as international cricket and… pic.twitter.com/ES84trfdlh
— ANI (@ANI) December 15, 2023
क्या है टीम इंडिया की टीशर्ट के नंबर को चुनने का नियम
बीसीसीआई के फैसले से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के विकल्प सीमित हो गए हैं. एक नियम के रूप में, ICC खिलाड़ियों को 1 और 100 के बीच कोई भी संख्या चुनने की अनुमति देता है. पर भारत में, विकल्प सीमित हैं. वर्तमान में टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ियों और दावेदारों के लिए लगभग 60 नंबर चिह्रित हैं. BCCI अधिकारी ने बताया कि भले ही कोई खिलाड़ी लगभग एक साल तक टीम से बाहर हो, लेकिन उसका नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं दिया जाता है. इसका मतलब है कि हाल ही में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी के पास चुनने के लिए लगभग 30 नंबर होते हैं.