भारतीय क्रिकेट टीम आज अपने तीसरे वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान का सामना कर रही है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ये फैसला बेहद सही साबित हुआ और पाकिस्तानी टीम मात्र 191 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने अपने पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की। वहीं पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराकर दमदार प्रदर्शन किया। दोनों ही टीमों की नजरें लगातार अपनी तीसरी जीत पर हैं। इस मुकाबले से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स आपको लगातार यहां मिलती रहेंगी।
ICC World Cup | Team India's bowlers restricted Pakistan to 191 runs at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Glimpses from the match.
(Pics Source: ANI Photo)#INDvPAK pic.twitter.com/fCK3jDPfEy
— ANI (@ANI) October 14, 2023
पाकिस्तान की पारी का हाल
पाकिस्तान की शुरुआत ठीकठाक रही। 41 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। दूसरा विकेट 73 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और रिजवान के बीच 82 रन की साझेदारी की।
एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 300 के पार स्कोर बनाएगा लेकिन, सिराज ने बाबर (50) को आउट कर इस उम्मीद को झटका दिया। उसके बाद बुमराह ने रिजवान (49) को आउट कर पाकिस्तान की पारी को ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। कुलदीप, जडेजा, हार्दिक ने पाक की पारी को समेटने में अहम योगदान दिया। शार्दुल को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले।
IND vs PAK Playing 11
भारत की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 – इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।