टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के अगले हेड कोच हो सकते हैं। हालांकि मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के पास फिर से कोच बनने का रास्ता खुला है। वह आवेदन प्रक्रिया में शामिल होकर भारतीय टीम के कोच बनने के लिए इंटरेस्ट दिखा सकते थे। हालांकि अब द्रविड़ ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
द्रविड़ ने कहा- मेरा आखिरी टूर्नामेंट
राहुल द्रविड़ ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि टी- 20 विश्व कप भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह हेड कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है। हेड कोच का कार्यकाल 3.5 साल का होता है। नया हेड कोच 1 जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक काम करेगा। राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था। तब से उन्होंने महत्वपूर्ण आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े आयोजन शामिल हैं।
Rahul Dravid confirms T20I World Cup 2024 is his last tournament as coach. [Vimal Kumar] pic.twitter.com/H3iiknOlIK
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 3, 2024
यह मेरा आखिरी मैच
द्रविड़ ने न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ भारत के पहले मैच से पहले इस बात की पुष्टि की कि वे अब हेड कोच नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा- ”ये मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा। मैं अपने जीवन के जिस पड़ाव पर हूं, वहां टीम इंडिया का शेड्यूल मेरे लिए मुश्किल होगा। मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से आवेदन कर पाऊंगा। जाहिर है कि यह मेरा आखिरी मैच होगा।” हालांकि द्रविड़ ने कहा कि मुझे यह काम करना पसंद है। मुझे लगता है कि यह एक खास काम है। मैंने इस टीम के साथ काम करते हुए एंजॉय किया। यह एक शानदार ग्रुप है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के कोच रहते टी20i में 71 मैच खेले। जिसमें से 50 जीत दर्ज की। जबकि 17 में हार, 2 टाई और मैच 2 बिना परिणाम के निकले। हालांकि कोच के रूप में शानदार करियर के बावजूद टीम इंडिया टी-20 विश्व कप 2022, आईसीसी विश्व चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 नहीं जीत सकी।