भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस समय चर्चा में हैं.वो इसलिए क्योंकि अश्विन ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न खिलाने को लेकर अपनी बात रखी है. अश्विन ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इस बार में बताया है.इसी इंटरव्यू में अश्विन ने एक खुलासा किया है और बताया कि बांग्लादेश दौरे से लौटने के बाद उनके घुटनों में परेशानी हो रही थी और उन्होंने तय कर लिया था कि घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है.
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. अश्विन ने बताया कि बांग्लादेश से लौटने के बाद अपने एक्शन में बदलाव किया और पुराने एक्शन पर लौटे जिससे उन्हें फायदा हुआ.
अश्विन ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में जो किया है उस पर उन्हें गर्व है. इस ऑफ स्पिनर के मुताबिक, क्रिकेटरों को सबसे ज्यादा परेशान ये बात करती है कि उनकी उम्र बढ़ रही है.अश्विन ने बताया कि जब वह बांग्लादेश से लौटकर आए थे तब उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है क्योंकि उनके घुटनों में परेशानी हो रही थी. अश्विन ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि वह अपने एक्शन में बदलाव करने वाले हैं क्योंकि मौजूदा एक्शन में जब उनका पैर लैंड करता है तो उन्हें परेशानी होती है.
In case you have been missing R Ashwin bowling at The Oval with a red ball: pic.twitter.com/nsLxR0XsMo
— Shafqat Shabbir (@Chefkat23) June 7, 2023
.@sachin_rt is baffled by the decision of not fielding R Ashwin in the #WTC2023Final. pic.twitter.com/rupUkGloAu
— 100MB (@100MasterBlastr) June 11, 2023
अश्विन को पता था कि चार-पांच साल से वह जिस एक्शन में गेंदबाजी कर रहे हैं उसे बदलना उनके लिए अच्छा नहीं होगा लेकिन उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह अपने घुटने पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ने देंगे और 2014-15 में जो उनका एक्शन था उस पर लौटेंगे.
R Ashwin to Rajkumar – caught behind -OUT
Rajkumar reviews – The visuals show bat hitting the turf -Third Umpire reverses decision to Not Out!
Ashwin wasn't convinced -he reviews again -but given NO again!
All happening at TNPL! #TNPLonFanCode#TNPLpic.twitter.com/tEZzHc2Q84
— Nilesh G (@oye_nilesh) June 14, 2023
अश्विन को इसके लिए इंजेक्शन तक लेने पड़े. उन्होंने बताया कि वह बैंगलुरू गए और पुराने एक्शन के साथ गेंदबाजी करने लगे.उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उनका घुटने का दर्द चला गया. अश्विन ने बताया कि उन्होंने नागपुर में तीन-चार दिन अभ्यास किया और फिर मैच में बदले हुए एक्शन से गेंदबाजी की. अश्विन ने कहा कि पहले दिन तीन-चार ओवर गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने लगा कि वह गेंदबाज ही नहीं हैं लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया.
अश्विन ने कहा कि ये उनका बीते चार-पांच साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन है. उन्होंने कहा कि 36 साल की उम्र में वह इस तरह का खेल दिखा काफी खुश थे. अश्विन ने फिर संन्यास का ख्याल निकाल दिया.