अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 28 मई की रात आईपीएल 2023 के फाइनल में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। रविवार की रात अहमदाबाद में इंद्र देव जमकर बरसे और खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी मुकाबला अब रिजर्व-डे यानी 29 मई को खेला जाएगा।
आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे को खेला जाएगा। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में कभी भी चैंपियन टीम का फैसला रिजर्व-डे पर नहीं हुआ है। 28 मई को लगातार बारिश हुई और इसके चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बारिश के चलते मैदान की आउट फील्ड खराब होने की वजह से अंपायर ने फाइनल मैच को रिजर्व-डे में करवाने का फैसला लिया। 29 मई को मैच की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी और पूरे 40 ओवर का खेल होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके आईपीएल के खिताब को चार बार अपने नाम कर चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम है, जिन्होंने पांच बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। धोनी की येलो आर्मी अगर फाइनल में गुजरात को पटखनी देने में सफल रहती है, तो वह मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेगी।
हार्दिक पांड्या के पास एमएस धोनी और रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका होगा। फाइनल में अगर हार्दिक गुजरात को लगातार दूसरे साल आईपीएल का खिताब दिलाने में सफल रहते हैं, तो वह यह कारनामा करने वाले तीसरे कप्तान बन जाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सिर्फ धोनी और रोहित की अपने टाइटल को डिफेंड कर सके हैं। इसके साथ ही हार्दिक के पास गौतम गंभीर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका होगा। दरअसल, धोनी और रोहित के बाद आईपीएल में दो ट्रॉफी जीतने का कारनामा गंभीर ने किया है।