आईपीएल के 16वें संस्करण का फाइनल मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। इससे पहले 26 मई को होने पर वाले क्वलीफायर में फाइनल में खेलने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा। यह मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों बड़े मैचों के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में जहां एक ओर तैयारियां चल रही हैं तो वहीं फाइनल (IPL Final) मुकाबले के लिए टिकटों की मारामारी सामने आ रही हैं। फाइनल मैच के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों की बिक्री हुई थी। ऑनलाइन टिकटें कुछ ही देर में बिक गई थीं। इसके बाद आईपीएल के चाहने वाले निराश थे, लेकिन 25 मई को जब ऑफलाइन टिकटों की बिक्री ओपन हुई तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बाहर भारी भीड़ रही। इस दौरान धक्का-मुक्की में कुछ लोग गिर भी गए।
आईपीएल (IPL Final) के फाइनल मुकाबले की टिकट की शुरुआती कीमत 1000 रुपये थे। तो वहीं अपर लेवल के स्टैंड की टिकट की कीमत 2500 रुपये से 6000 रुपये तक की, लेकिन आईपीएल के फाइनल मुकाबले को देखने को दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के पहले ही दिन ज्यादातर स्टैंड की टिकटें बिक गईं। पवेलियन सीट और वीआईपी स्टैंड की टिकटें पहले ही उपलब्ध नहीं है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium)में कुल 1 लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंची चुकी है। दर्शक फाइनल मुकाबले को स्टेडियम में देखना चाहते हैं। तो वहीं आईपीएल के प्रबंधन की तरफ फाइनल मुकाबले को शानदार बनाने की तैयारियां की जा रही हैं।
आईपीएल के फाइनल मुकाबले में तमाम वीआईपी और सेलिब्रेटीज के साथ तीन देशों के बोर्ड प्रमुख भी अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 28 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला देखने के लिए एशिया के तीन बड़े देशों बंगलादेश, अफगानिस्तान व श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मौजूद रहेंगे। इन देशों के बोर्ड प्रमुखों के आने की पुष्टि खुद आईपीएल प्रबंधन ने की है। इनमें बंगलादेश के क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मीरवाइज अशरफ व श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शम्मी सिल्वा शामिल हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह के मुताबिक इस दौरान एशिया कप से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा होगी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आईपीएल के फाइनल मुकाबले को देखते हुए अहमदाबाद मेट्रो (Ahmedabad Metro) ने खास तैयारी की है। अहमदाबाद मेट्रों फाइनल वाले दिन रात डेढ़ बजे तक सेवाएं देगी। मेट्रों ने दर्शकों को सुविधा देते हुए मेट्रों यात्रा के लिए 25 रुपये का मैनुअल टिकट भी उपलब्ध कराया है। इस विशेष टिकट से दर्शक मोटेरा स्टेडियम स्टेशन से किसी भी स्टेशन तक यात्रा कर सकेंगे। मेट्रो ने ऐसा इसलिए किया है ताकि दर्शक अपनी यात्रा से पहले ही इस टिकट को खरीद लें। गुजरात मेट्रो रेल कॉपरपोरेशन लिमिटेड (GMRCL) ने यह व्यवस्था क्वालीफायर मैच से ही शुरू कर दी है।