राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक आंखों के अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई. मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची हैं और आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है.
दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में Eye7 चौधरी आई सेंटर में सुबह साढ़े ग्यारह बजे यह भीषण आग लगी है. दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग किस वजह से लगी है अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. आग लगने के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई. पुलिस ने पहले भीड़ को दूर हटाया. फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. यह अस्पताल विनोबा भावे मेट्रो स्टेशन के नजदीक है. आग इतनी भीषण लगी है कि अस्पताल के आस-पास धुआं ही धुआं दिख रहा है. पुलिस ने कहा कि आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा.
#WATCH | Lajpat Nagar, Delhi: Fire Officer SK Dua says, "Delhi Fire Service received the complaint at 11.30 am of a fire breaking out at Eye7 Hospital. Fire tenders were sent on the spot… We are focussed on dousing the fire and after that, we will look into the cause… There… https://t.co/VXF31q29HQ pic.twitter.com/aJiEPtG2TT
— ANI (@ANI) June 5, 2024
बच्चों के अस्पताल में लगी आग
कुछ दिन पहले इसी तरह की एक घटना में दिल्ली स्थित बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी. अस्पताल से कुल 12 नवजात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. नहीं तो उनकी भी जान जा सकती थी. हालांकि, घटना के सुर्खियों में आने के बाद पता चला कि अस्पताल कुछ साल पहले भी विवादों में रहा था. अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन खीची पर इलाज के दौरान नवजात शिशु का उत्पीड़न करने का आरोप लगा था. यह भी पता चला कि अस्पताल रजिस्टर्ड था.