दिल्ली में एक बार फिर एक शख्स को कार से घसीटने का मामला सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि यह वीडियो एनएच8 के सर्विस रोड का है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जिस शख्स का शव मिला है उसकी पहचान कर ली गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ थाना इलाके में महिपालपुर के पास एनएच 8 सर्विस लाइन पर टैक्सी ड्राइवर को करीब 200 मीटर तक घसीटा गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर हादसे का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टैक्सी ड्राइवर कार के पिछले टायर के पास फंसा हुआ है. टैक्सी ड्राइवर के कार में फंसे होने के बावजूद कार चालक कार को तेज रफ्तार से ले जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब 11.30 बजे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी. उन्हें NH 8 सर्विस लाइन पर एक डेड बॉडी पड़ी हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने मृतक की पहचान बिजेंद्र के रूप में की है जो कि फरीदाबाद का रहने वाला है. बिजेंद्र पेशे से टैक्सी ड्राइवर था. सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा हैं कि कार लूटने के विरोध में बदमाशों ने टैक्सी ड्राइवर पर हमला किया.
जब बिजेंद्र ने टैक्सी लूटने वालों का विरोध किया तो उन्होंने उसे टक्कर मारी और करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. इससे उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रहीं है. आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी.
क्या है कंझावला कांड
बता दें कि दिल्ली में इसी साल न्यू ईयर की रात में एक कार के नीचे एक लड़की के शव को घसीटा गया था. पुलिस को सुबह करीब 3-4 के बीच दूधवाले ने फोन पर इसकी जानकारी दी थी. पुलिस ने जांच की तो दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. कार में कुछ लड़कों ने एक लड़की की लाश को करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा था. लड़की का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.