बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले 15 दिनों के दौरान दूसरी बार भारत दौरे पर आई हैं। नई दिल्ली में भारतीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले वह 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आई थीं। मगर बाद में वह वापस चली गई थी। अब दो हफ्ते के अंदर शेख हसीना के लगातार दूसरे भारत दौरे ने चीन को भी चौंका दिया है। आइये अब आपको बताते हैं कि इतना जल्दी शेख हसीना के दिल्ली आने की वजह क्या है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शेख हसीना अपने 2 दिनों के भारत दौरे पर यहां आई हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी विशेष मुलाकात करेंगी। इस दौरान बांग्लादेशी प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेंगी। शेख हसीना के इतना जल्द होने वाले भारत दौरे पर चीन अपनी नजर बनाए हुए है। शेख हसीना और पीएम मोदी के साथ सबसे अहम द्विपक्षीय वार्ता होनी है। वह भारत के साथ अपनी करीबी को लगातार बढ़ा रही हैं और द्विपक्षीय संबंधों को गहरा कर रही हैं। इससे सिर्फ चीन ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान को भी चिंता हो रही होगी।
PM Sheikh Hasina of Bangladesh arrives in New Delhi on a State Visit to India.
Warmly welcomed by MoS @KVSinghMPGonda at the airport.
Bangladesh is a key partner and trusted neighbour of India. The visit will give a major boost to this celebrated bilateral partnership. pic.twitter.com/zSiKijXbBo
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 21, 2024
किन मुद्दों पर होगी चर्चा
पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता के दौरान बांग्लादेश की ओर से सीमा पार संपर्क से लेकर तीस्ता जल बंटवारा समझौता, म्यांमार में सुरक्षा स्थिति के साथ-साथ आर्थिक और व्यापारिक मु्द्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
भारत और चीन को एक साथ साधने का प्रयास
सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी पीएम का जुलाई में चीन भी जाने का कार्यक्रम है। ऐसे में उससे पहले उनके भारत आने पर बीजिंग भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता पर गहरी नजर बनाए हुए है। पीएम शेख हसीना ने भारत के बाद चीन दौरा का कार्यक्रम बनाकर दोनों देशों के साथ अपने रिश्तों में संतुलन बनाने का प्रयास करेंगी।