दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत का आंकड़ा हासिल करती नजर आ रही है। रुझानों में बीजेपी के खाते में 50 से ज्यादा सीटें जाती दिख रही हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी 19 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो यह बीजेपी के लिए ऐतिहासिक जीत होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी अब तक 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। दिल्ली में सिर्फ एक बार बीजेपी की सरकार बनी है। इस दौरान पांच साल में तीन अलग-अलग नेता मुख्यमंत्री बने। यह पहला मौका था, जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए थे। हालांकि, इसके बाद बीजेपी कभी भी दिल्ली में सरकार नहीं बना पाई।
#DelhiElectionResults | BJP surges ahead of AAP as the party leads in 42 seats out of the total 70 seats in Delhi, as per early official trends pic.twitter.com/57SMfInib8
— ANI (@ANI) February 8, 2025
32 साल पहले क्या हुआ था?
दिल्ली में पहले विधानसभा चुनाव साल 1993 में हुए थे। 70 में से 49 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं और प्रचंड बहुमत के साथ पार्टी सत्ता में आई थी। विपक्षी दल कांग्रेस को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं। जनता दल चार सीटों पर सिमट गया था। बीजेपी का वोट शेयर 47.82 फीसदी था। कांग्रेस का वोट शेयर 34.48 फीसदी और जनता दल का वोट शेयर 12.65 फीसदी था। दिल्ली में पांच साल शासन करने के बाद बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई और दोबारा कभी सरकार नहीं बना पाई। बीजेपी के बाद तीन बार कांग्रेस और दो बार आम आदमी पार्टी सत्ता में आ चुकी हैं, लेकिन बीजेपी को बहुमत नहीं मिला।
पहली बार पार होगा 50 का आंकड़ा
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने कुल तीन विधानसभा चुनाव लड़े हैं और दो बार 60 से ज्यादा सीटें जीतने में सफल रही। हालांकि, अब तक बीजेपी अब तक 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई, लेकिन इस बार ऐसा हो सकता है।