दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी की हिरासत में बीआरएस नेता के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, अंतरिम जमानत पर 1 अप्रैल को सुनवाई होगी. दरअसल, कविता ने बेटे के एग्जाम का हवाला देकर कोर्ट के सामने अंतरिम जमानत की मांग की है.
Delhi excise policy money laundering case | Delhi court sends BRS leader K Kavitha to judicial custody till April 9 https://t.co/vVcXkmUUaC
— ANI (@ANI) March 26, 2024
राउज़ एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल सीबीआई न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कविता को उनकी ईडी रिमांड की समाप्ति पर कोर्ट में पेश किए जाने के बाद आदेश पारित किया. कविता को पहले 23 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था जिसे तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया था. आज, ईडी ने अनुरोध किया कि कविता को न्यायिक हिरासत में भेजा जाए.
‘अपराध की जांच करना ज्यादा कठिन’
ईडी ने कहा कि इस मामले में जांच एजेंसी लगातार आरोपी की भूमिका की जांच कर रही है. साथ ही अपराध के जरिए कमाई गई आय का पता लगाने की कोशिश कर रही है. ईडी ने कहा कि जो लोग इस अपराध की आय से जुड़े हुए हैं उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. ईडी ने ये भी कहा कि सामान्य जांच से आर्थिक अपराध की जांच ज्यादा कठिन है.क्योंकि आर्थिक अपराध करने वाले साधन संपन्न और प्रभावशाली होते हैं. ऐसे में इनकी समाज में अच्छी खासी पैठ होती है. ऐसे में ये लोग अपराध की साजिश बेहद शातिराना तरीके से करते हैं. इसीलिए जांच को आगे बढ़ना कई बार कठिन होता है.
‘कविता ने रची साजिश’
इसके साथ ही ईडी का ये भी कहा कि इस बात के सबूत हैं कि के कविता ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर साजिश रची और पॉलिसी में एंट्री के लिए 100 करोड़ रुपए की रिश्वत आगे पहुंचाई. ईडी ने कहा कि proceed of crime के जरिए के.कविथा ने कंपनी मेसर्स इंडोस्पिरिट में अपने करीबी अरुण पिल्लई को मुखोटा बनाकर 192.8 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की. ईडी ने कहा कि के बीआरएस नेता के कविता ने अलग-अलग तरीके से अपराध की आय से कुल 292.8 करोड़ की कमाई की.
15 मार्च को किया था गिरफ्तार
कविता को 15 मार्च की शाम को एजेंसी और आयकर विभाग द्वारा उनके हैदराबाद आवास पर तलाशी लेने के कुछ घंटों बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी ज्ञापन के अनुसार, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी और तेलंगाना विधान परिषद सदस्य कविता को केंद्रीय जांच एजेंसी ने शाम 5:20 बजे हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया.