बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। फ्लोर टेस्ट से पहले हुई इस मीटिंग की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि बिहार में एनडीए की नई सरकार का नेतृत्व संभालने के बाद नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात है।
बताया जा रहा है नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीतिक परिदृश्य के साथ-साथ बिहार के विकास से जुड़े मुद्दे पर भी बातचीत की है।
Bihar CM Nitish Kumar meets Prime Minister Narendra Modi in Delhi pic.twitter.com/aILDt0AsIJ
— ANI (@ANI) February 7, 2024
12 फरवरी को होगा बहुमत परीक्षण
बिहार में अभी एनडीए को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 12 फरवरी से आरंभ होना है। इस सत्र में ही एनडीए की सरकार को अपना बहुमत साबित करना है। इस बारे में भी मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री के साथ चर्चा संभव है। मुख्यमंत्री गुरुवार को दिल्ली से वापस होंगे।
बिहार के लिए नीतीश और मोदी की मुलाकात खास क्यों?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। जाति आधारित गणना के बाद 94 हजार गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपया देने की राज्य सरकार की योजना के लिए राज्य के सामने धन की नई जरूरत आ पड़ी है। पांच साल में इस योजना पर ढाई लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह राज्य सरकार के खजाने के लिए नया भार है।