लोकसभा चुनावों का समय नजीदक आ रहा है और ऐसे में बीजेपी की बैठकों का भी दौर शुरू हो गया है. बीजेपी लगातार चुनावों की तैयारी कर रही है. इसी बीच आज बीजेपी मुख्यालय में सुबह दस बजे से 11 राज्यों की कोर कमेटी की बैठक है. इस बैठक का आयोजन उम्मीदवारों पैनल पर विचार विमर्श को लेकर किया जाएगा.
इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री बीएल संतोष और राज्यों के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री शामिल होगें, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात,असम, गोवा, उत्तराखण्ड सहित 11 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और पदाधिकारी शामिल होंगे.
29 फरवरी को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले बीजेपी उम्मीदवारों के पैनल पर मंथन करेगी. इसके बाद 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति में क़रीब 80 से 160 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है.
आगामी चुनावों को देखते हुए सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी पीएसी की बैठक भी 27 फरवरी को आयोजित की गई थी. बीजेपी इससे पहले राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक भी आयोजित कर चुकी है. अब बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की संभावित बैठक भी जल्द होने जा रही है.
कभी भी जारी हो सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज या कल यानी 28 या 29 फरवरी के बाद भाजपा की ओर से कभी भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है। पार्टी में प्रत्याशियों और चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन लगातार जारी है। पहली लिस्ट में पीए मोदी और अमित शाह सहित कई पार्टी के ताकतवर नेताओं के नाम ऐलान हो सकता है।