दिल्ली के उपराज्यपाल VK सक्सेना ने लेखिका अरुंधति रॉय और कश्मीर के पूर्व प्रोफेसर शेख शौकत हुसैन पर UAPA के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है. ये मंजूरी 2010 में नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए दी गई है. जिसके बाद विपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.
राज निवास के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि नई दिल्ली के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर अरुंधति रॉय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जिसके बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), कांग्रेस और TMC आदि ने अरुंधति रॉय के खिलाफ की गई इस कार्रवाई की निंदा की है और कहा कि ये कदम फासीवादी है.
एक्स पर छिड़ी जंग
CPI (M) ने एक्स पर लिखा, “निंदनीय! दिल्ली के LG ने कथित तौर पर 14 साल पहले 2010 में दिए गए भाषण के लिए अरुंधति रॉय पर सख्त UAPA के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. यह फासीवादी किस्म के तर्क को छोड़कर किसी भी तर्क से परे है. शर्मनाक और निंदनीय हैं और ये समय भी संदिग्ध है क्योंकि अदालतें और वकील छुट्टी पर हैं.”
कांग्रेस ने भी इस कदम का विरोध किया है. कांग्रेस नेता हरिप्रसाद BK प्रसाद ने एक्स पर लिखा, “फासीवाद असहमति को कुचलने पर पनपता है, खास तौर पर बुद्धिजीवियों, कलाकारों, लेखकों, कवियों और कार्यकर्ताओं की. बीजेपी असहमति जताने वालों का ध्यान भटकाने और उन्हें दबाने के लिए हर रोज कोशिश कर रही है, ये सब करके बीजेपी अपनी विफलताओं से ध्यान हटाना चाहती है. अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतांत्रिक मूल्यों पर यह हमला अस्वीकार्य है,”
I strongly condemn the LG's sanction to prosecute Arundhati Roy who is a brilliant mind, an internationally renowned writer, and a leading intellectual.
Fascism thrives on crushing dissent, particularly from intellectuals, artists, writers, poets & activists. @BJP4India…
— Hariprasad.B.K. (@HariprasadBK2) June 15, 2024
बीजेपी ने निंदा करने वालों पर साधा निशाना
इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर ‘अलगाववादी और आतंकवादी संगठनों’ के लिए सहानुभूति रखने का आरोप लगाया है. शहज़ाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा “दिल्ली के उपराज्यपाल ने UAPA के तहत अरुंधति रॉय के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. इस पर कांग्रेस क्यों परेशान है? पहले वे SDPI का समर्थन करते हैं और उनसे समर्थन लेते हैं और अब अलगाववादियों के लिए रो रहे हैं. क्या वे यह नहीं मानते कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है? अफ़ज़ल से लेकर याकूब तक कांग्रेस वोट बैंक नीति को राष्ट्र नीति से ऊपर रखती है?”
Delhi LG approves prosecution of Arundhati Roy under UAPA
Why is the Congress ecosystem rattled ?
First they support & take support from SDPI and now they cry for separatists
Does it not believe Kashmir is integral part of Bharat ?
From Afzal to Yakub – Congress puts Votebank… pic.twitter.com/WHo2o3S182
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) June 15, 2024
बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा अरुंधति रॉय को बहुत पहले ही सजा हो जानी चाहिए थी. उनके खिलाफ बहुत अच्छा कदम उठाया है. वो अर्बन नक्सल ही नहीं एक्सट्रीम नक्सल हैं. जो कश्मीर को भारत का अंग नहीं कहते हो उसके खिलाफ कार्रवाई तो होनी चाहिए.