राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस चाक चौबंद है। इसके लिए अतिरिक्त तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने 15 फरवरी तक हवाई वस्तुएं उड़ाने पर रोक लगा दी है। 75वें गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस ने यह आदेश जारी किया है। यह रोक 18 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक के लिए 29 दिनों तक रहेगी।
दिल्ली में पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, हैंग ग्लाइडर, मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी), मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) सहित उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर रोक है। यह निषेध 29 दिनों के लिए लगाया गया है ।
क्या कहा है दिल्ली पुलिस ने
महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि 18 जनवरी 2024 से पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवीएस, यूएएसएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर प्रतिबंध रहेगा।
IMPORTANT NOTICE regarding No-Fly Zone/Prohibition of certain flying objects in the NCT of Delhi in view of #RepublicDay function 2024.@CPDelhi#DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/uv6aN50sm1
— Delhi Police (@DelhiPolice) January 19, 2024
आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह-2024 के मद्देनजर आपराधिक, असामाजिक तत्वों या भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण आतंकवादियों को रोकने के लिए दिल्ली के एनसीटी के अधिकार क्षेत्र में संचालित विमान, क्वाडकॉप्टर या विमान से पैरा जंपिंग आदि के उपयोग से आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को खतरा है।यह 29 दिनों की अवधि यानी 15.02.2024 तक लागू रहेगा। आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा
#WATCH दिल्ली: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी है। pic.twitter.com/1Qr2SZcs13
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
दिल्ली हवाई अड्डे पर भी रोजाना दो घंटे उड़ान रहेगा बैन
वहीं, गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोहों को देखते हुए 26 जनवरी तक हर दिन 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर किसी भी उड़ान का आगमन या प्रस्थान नहीं होगा. इसी के साथ, विमानन क्षेत्र से जुड़े एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा जारी नोटम (वायुकर्मियों को नोटिस) में प्रतिबंध को संशोधित किया गया है.
आपको बता दें कि कुछ अपवादों को छोड़कर केवल गैर-निर्धारित उड़ानों के लिए प्रतिबंध लागू थे. अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि 19 से 26 जनवरी तक 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान की आवाजाही नहीं होगी. नोटम (वायुकर्मियों को नोटिस) में उड़ान संचालन में शामिल कर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है. गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोहों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध 19 जनवरी से 29 जनवरी तक रहेगा.
फ्रांस के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
बता दें कि इसबार देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि होंगे। दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 26 जनवरी तक हर दिन सुबह 10 बजकर 20 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक दिल्ली हवाई अड्डे से न तो कोई हवाई जहाज उड़ान भर सकेगा और न ही लैंड करेगा।