दिल्ली के उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी के बीच एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं आतिशी ने कहा, “हमें अधिकारिक सूचना मिली है कि कल शाम को एलजी साहब ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई थी. और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जो-जो एरिया INDIA गठबंधन के स्ट्रॉन्ग होल्ड हैं, उन सभी क्षेत्रों में वोटिंग धीमी कराई जाए. बैरिकेड्स को दूर लगाया जाए. बार-बार वोटर्स की चेकिंग कराई जाए. अगर ऐसा होता है तो ये फ्री एंड फेयर इलेक्शन्स का उल्लंघन होगा. हम ये उम्मीद करते हैं कि इलेक्शन कमीशन इसका संज्ञान लेगा और इलेक्शन कमीशन ऐसी किसी भी साजिश को रोकेगा.”
इस बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दिल्ली में मतदाताओं को परेशान करने जैसी आशंकाओं के आरोपों पर एलजी ने पलटवार करते हुए सीएम केजरीवाल को घेरा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, “आदत ही बना ली है आपने तो ऐ केजरीवाल साहब; जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना!” एलजी ने कहा कि इन झूठे आरोपों पर कार्वाई की जाएगी. एलजी के इस पलटवार पर अब मतदान के बीच आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है. पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री ने कहा कि आज के मतदान से सब साफ हो जाएगा और दूध का दूध-पानी का पानी हो जाएगा.
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Atishi says, "We have received official information that last evening, LG had called a meeting of Delhi Police officials and instructions were given to Delhi Police that all the areas which are stronghold of INDIA alliance, voting should be… pic.twitter.com/AMSmdclvJE
— ANI (@ANI) May 25, 2024
एलजी द्वारा आरोपों को खारिज करने और आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात पर आतिशी ने कहा कि आज पता चल जाएगा. आज पोलिंग का दिन है. दूध का दूध-पानी का पानी हो जाएगा. अभी से इस तरह की जानकारी आने लगी हैं. कुछ इलाकों में बहुत दूर बैरिकेड लगाए जा रहे हैं. अगर एलजी साहब ने ऐसा नहीं किया है, दिल्ली पुलिस ने ऐसा नहीं किया है, तो हमें भी पता चल जाएगा. लेकिन अगर ऐसा पता चलता है कि दिल्ली के क्षेत्रों में जहां INDIA गठबंधन की मजबूत पकड़ है, वहां पर वोटिंग स्लो हो रही है, वहां पर पुलिस ज्यादा परेशान कर रही है तो फिर हम चाहेंगे कि इलेक्शन कमीशन इस पर जरूर संज्ञान ले क्योंकि फ्री एंड फेयर इलेक्शन लोकतंत्र का आधार है.
This is shocking. EC shud ensure smooth voting in Delhi. https://t.co/tsZIARD7Gp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 24, 2024
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार रात को लगाए थे ये आरोप
AAP मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को टैग करते हुए एक्स पोस्ट में दिल्ली में मतदाताओं को परेशान करने जैसी संभावनाएं जताई थी, ताकि मतदान प्रभावित हो. शुक्रवार रात को आतिशी ने अपने पोस्ट में दावा करते हुए लिखा, “ऐसी जानकारी मिली है कि आज दिल्ली के एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA ब्लॉक के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है, ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो. प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा. ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा.”
आतिशी के इसी पोस्ट को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से सुचारू मतदान सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा, “चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए.”
आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब,
जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना!
I have taken a stern view of this unwarranted & false statement on the eve of election against a constitutional authority by a Minister, endorsed by you. https://t.co/7sPWH2HwLG
— LG Delhi (@LtGovDelhi) May 24, 2024
एलजी ने किया था पलटवार
हालांकि इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एलजी वीके सक्सेना ने आतिशी के दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने इसके जवाब में एक्स पोस्ट में कहा, “आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना! मैंने आपके द्वारा समर्थित एक मंत्री द्वारा एक संवैधानिक प्राधिकारी के खिलाफ चुनाव से ठीक पहले दिए गए इस अनुचित और झूठे बयान पर कड़ा रुख अपनाया है. यह अनुचितता अस्वीकार्य है और ये आम तौर पर बेतुके और मनगढ़ंत दावे मतदाताओं को गुमराह करके लोकतंत्र को नष्ट करने की एक जानबूझकर की गई योजना है. कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”