गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बने शनि मंदिर के बाहर लगी अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंचे प्रशासन का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच इसे लेकर झड़प भी हुई। लोगों की भारी संख्या को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर तैनाती की गई है।
जावेद,मंसूर और नौशाद ने दिल्ली सरकार के PWD विभाग में इस शनि मंदिर और हनुमान मंदिर की शिकायत की गयी।
जिसके बाद दिल्ली सरकार के PWD विभाग ने इस मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया है।
मंदिर दिल्ली के मंडावली इलाक़े में है।#delhi pic.twitter.com/mpuRNO8L9O
— One India News (@oneindianewscom) June 22, 2023
दरअसल मंडावली इलाके में सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे सनी मंदिर है. आरोप है कि गुरुवार को मंदिर की साफ-सफाई और पुताई की गई थी, जिसकी शिकायत किसी ने पुलिस को कर दी. पुलिस देर शाम इलाके में पहुंची. आरोप है कि मंडावली थाना के एसएचओ कुमार संतोष ने मंदिर की देखरेख से जुड़े लोगों के साथ बदतमीजी की और मंदिर हटाने की बात भी कही. जिस बात को लेकर क्षेत्र के लोग भड़क उठे और देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ वहां जमा हो गई. लोग जमकर नारेबाजी करने लगे. हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ संतोष कुमार को लाइन हाजिर किया. तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
#WATCH | A large number of people protest against the removal of a portion of a temple in Delhi's Mandawali area.
Police present on the spot. pic.twitter.com/9zmJAPDiq0
— ANI (@ANI) June 22, 2023
जानकारी के अनुसार लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए। पूर्वी दिल्ली के डीएम का कहना है कि यहां सिर्फ रेलिंग हटाएं आए थे और इसे हटाने का काम जारी है। प्रशासन के मुताबिक, मंदिर नही तोड़ना है, मकसद सिर्फ रेलिंग हटा कर फुटपाथ क्लियर करना था।
जावेद,मंसूर और नौशाद की शिकायत पर देखिए PWD विभाग आज भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मंदिर तोड़ने के लिए आया है।
महिलाओं ने भी कह दिया है पहले बुलडोज़र हमारे ऊपर से जाएगा फिर मंदिर को तोड़ना।
लेकिन बड़ा सवाल दिल्ली में बुलडोज़र क्यों चल रहा है।@AmitShah @ArvindKejriwal @PMOIndia pic.twitter.com/7KpZbR1aX3
— One India News (@oneindianewscom) June 22, 2023