दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि भूकंप की तीव्रता कितनी रही, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
Earthquake tremors felt in Delhi-NCR. Details awaited. pic.twitter.com/qTuaI5477B
— ANI (@ANI) January 11, 2024
बता दें कि काफी देर तक दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस महसूस किए गए, डर की वजह से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा. अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के बाद दिल्ली की धरती कांप उठी.विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
डर के कारण घरों से बाहर निकले लोग
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यों में ये भूकंप 2 बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया. इसकी तीव्रता 6.1 थी. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने फर्नीचर हिलने की सूचना दी. वहीं जयपुर, भतरपुर समेत राजस्थान के कई जिलों से भी ऐसी ही सूचनाएं आईं. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े और खुले मैदान में आकर जमा हो गए.
किस तीव्रता का भूकंप कितना खतरनाक है
0 से 1.9 तीव्रता का भूकंप काफी कमजोर होता है.
2 से 2.9 तीव्रता का भूकंप रिक्टर स्केल पर हल्का कंपन करता है.
3 से 3.9 तीव्रता का भूकंप आने पर ऐसा लगता है जैसे कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर गया हो.
4 से 4.9 तीव्रता का भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं. साथ ही दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.
5 से 5.9 तीव्रता का भूकंप आने पर घर का फर्नीचर हिल सकता है.
6 से 6.9 तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है.
7 से 7.9 तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है. इससे बिल्डिंग गिर जाती हैं और जमीन में पाइप फट जाती है.
8 से 8.9 तीव्रता का भूकंप काफी खतरनाक होता है. ये खूब तबाही मचाता है.
9 और उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप आने पर पूरी तबाही होती है. समुद्रों के नजदीक सुनामी तक आ जाती है.