दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल नौ सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं और बीजेपी अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी है। माना जा रहा है कि बची हुई दो विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों को दी जा सकती हैं। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दूसरी लिस्ट में भी 29 सीटों पर प्रत्याशी तय किए गए। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था। मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया था। अब चौथी लिस्ट में नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं।
दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होना है और आठ फरवरी को चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा। उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है और कई उम्मीदवार नामांकन करा भी चुके हैं। 17 जनवरी नामांकन के लिए आखिरी दिन है। ऐसे में बीजेपी को अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर बची हुई दो सीटों पर भी कुछ ही घंटों के अंदर उम्मीदवार तय करने होंगे।
#DelhiElections2025 | BJP releases the fourth list of 9 candidates for the upcoming elections. pic.twitter.com/JQgoDtPRUf
— ANI (@ANI) January 16, 2025
किसे कहां से मिला टिकट?
- ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा राय
- बवाना सीट से रवींद्र कुमार
- दिल्ली कैंट सीट से भुवन तंवर
- वजीरपुर सीट से पूनम शर्मा
- संगम विहार सीट से चंदन कुमार चौधरी
- त्रिलोकपुरी सीट से रविकांत उज्जैन
- शाहदरा सीट से संजय गोयल
- बाबरपुर सीट से अनिल वशिष्ठ
- गोकलपुर सीट से प्रवीण निमेष
वहीं, बीजेपी ने आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोगई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी (अजा) से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग (अजा) दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राज कुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद,बिजवासन से कैलाश गहलोत, नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आर के पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर (अजा) से खुशीराम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी,बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवीन्द्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, गांधी नगर से सरदार अरविंदर सिंह लवली, सीमापुरी (अजा)से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को मैदान में उतारा है.
बीजेपी ने युवा और नए चेहरों को टिकट देने का प्रयास किया है.पार्टी की तरफ से कई युवा चेहरों को मैदान में उतारा गया है. कुछ पूर्व सांसदों को भी मैदान में उतारा गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को एक फेज में वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे.