दिल्ली में शनिवार (5 अप्रैल 2025) को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया गया है। इसके लिए केंद्र और नई दिल्ली सरकार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। नई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने की दिशा में ये महत्वपूर्ण कदम है।
आयुष्मान योजना तहत दिल्ली में इसकी पात्रता वाले परिवारों को सालाना 10 लाख रुपए की सहायता मिलेगी। इसमें केंद्र से पाँच और दिल्ली सरकार की ओर से पाँच लाख रुपए शामिल होंगे। अन्य राज्यों में 5 लाख रुपए तक का है।
योजना लागू होने के पहले चरण में 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाएँगे। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले ही ऐलान किया था कि सत्ता में आने के बाद इस योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा।
Delhi: Ayushman Bharat Yojana is being launched. A Memorandum of Understanding (MoU) between the National Health Authority and the Delhi Government will enable residents to receive health insurance coverage of ₹10 lakh, with ₹7 lakh funded by the Delhi Government under the new… pic.twitter.com/5hlaaaDSIz
— IANS (@ians_india) April 5, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन लोगों के पास अंत्योदय अन्न योजना (AAY) का कार्ड है, उनके कार्ड सबसे पहले बनाए जाएँगे। राशन कार्ड की श्रेणी में ये सबसे नीचे आते हैं। इन परिवारों को 35 किलो राशन हर माह दिया जाता रहै। उनके बाद बीपीएल कार्ड धारकों की बारी आएगी। इस योजना के लिए सरकार ने 2144 करोड़ रुपए का बजट पास किया है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल सरकार के वक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की सिफारिश के तहत दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया गया था। उलटा इस योजना के तहत दिए जा रहे हेल्थ कवर पर सवाल उठाए गए थे। लेकिन अब जब सरकार बदली है और कमान भाजपा के हाथ आई है तो उन्होंने दिल्ली के गरीब परिवारों को यह तोहफा दिया है।