एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. पूरा देश 22 जनवरी के इस उत्सव को मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. इस बीच, हिंदू सेना ने दिल्ली की बाबर रोड का नाम बदलने की मांग की है. दरअसल, हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बाबर रोड के साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का स्टीकर चिपका दिया है. जिसकी वजह से ये मुद्दा उठ गया है. हिंदू सेना का कहना है कि ये राम का देश है. यहां मुगलों का कोई काम नहीं है. इसलिए बाबर रोड का नाम बदलना चाहिए.
क्या है हिंदू सेना की मांग?
दरअसल, हिंदू सेना का कहना है कि बाबर एक आक्रांता था. उसने भारत पर आक्रमण करके यहां की जनता को लूटा. उसने भारत में हिंदुओं के मंदिर तुड़वाए. इतना ही नहीं अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भी उसके आदेश पर मीर बाकी ने तुड़वाया था. ऐसे अत्याचारी बादशाह का आज भारत में महिमामंडन क्यों हो रहा है? हमें ये सब नहीं चाहिए. बाबर के नाम से जो रोड दिल्ली में है उसका नाम बदलना चाहिए. उसका नाम अयोध्या मार्ग रखा जाना चाहिए.
Hindu Sena activists put a sticker of 'Ayodhya Marg' on Babar Road in Delhi. pic.twitter.com/3gTKO5ZqHA
— ANI (@ANI) January 20, 2024
हिंदू सेना के अध्यक्ष ने जारी किया बयान
विष्णु गुप्ता ने पूरे घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा, ‘आज हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली में स्थित बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग रख दिया है। हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं की बहुत लंबे समय से मांग थी कि जेहादी और आतंकी बाबर के नाम वाली इस सड़क का नाम बदलकर किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाए। आज हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने वह काम किया है। जब अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हो चुका है और 22 तारीख को इसकी प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है, ऐसे में दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम।’ हिंदू सेना के द्वारा स्टीकर चिपकाने के कुछ देर बाद ही प्रशासन के द्वारा स्टीकर को हटा दिया गया।
बदला जा चुका है मुगल गार्डन का नाम
जान लें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी रोड या जगह का नाम बदलने की मांग की जा रही है और या फिर ऐसा पहले किया नहीं गया है. जान लें कि केंद्र सरकार दिल्ली के मुगल गार्डन नाम बदल चुकी है. पिछले साल मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया था.
नया नहीं है नाम बदलने का सिलसिला
गौरतलब है कि नाम बदलने और उसकी मांग करने का सिलसिला कोई नया नहीं है. कई शहरों और जगहों के नाम तो पिछले कुछ साल में ही बदले गए हैं. जैसे इलाहाबाद का नया नाम प्रयागराज है. फैजाबाद का नाम अयोध्या है. मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नया नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन है. एमपी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम रानी कमलापति स्टेशन है.