दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदान किया जा चुका है और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस के स्पशेल सीपी एसपीएनओ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने इसे लेकर कहा, “हम जिला चुनाव अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं। मतगणना केंद्रों पर सीएपीएफ की 38 कंपनियां तैनात की गई हैं। लोगों की जांच/तलाशी, मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे बैगेज स्कैनर लगाना दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी होगी। हम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। जो लोग सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। सभी वरिष्ठ अधिकारी अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। हम सभी राजनीतिक दलों के संपर्क में भी हैं।”
#WATCH | On preparations for Delhi election result day Special CP SPNO, Devesh Chandra Srivastva says,"WE are working in coordination with the District Election Officers and Returning Officers. 38 companies of CAPFs have been deployed at counting centres. Checking/frisking of… pic.twitter.com/oJ1Ez2YnX5
— ANI (@ANI) February 7, 2025
8 फरवरी को होनी है काउंटिंग
बता दें कि चुनाव में किसकी जीत होगी अगले 24 घंटे में यह तय हो जाएगा। हालांकि उससे पहले दिल्ली में सियासी पारा गरम हो चुका है। दरअसल अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था। इस मामले में आज एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। वहीं इस मामले में आप सांसद संजय सिंह से भी पूछताछ की गई। बता दें कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बयान देते हुए भाजपा पर निशाना साधा।