दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 3 जनवरी से बीजेपी के इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने साल 2025 को नए संभावाओं वाला साल बताया. पीएम मोदी ने कहा, “साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है. आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी.”
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, "…Today, India has become a symbol of political and economic stability. This role of India will strengthen even more in 2025. This year will be the year to strengthen India's… pic.twitter.com/GqiZZogzcY
— ANI (@ANI) January 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए देशवासियों को घर मिले, यह मेरा सपना है. आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, पक्का घर मिलेगा. देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है. मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही आज यहां आया हूं.”
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, ".. The country knows it well that Modi never built a home for himself but has built more than 4 crore houses for the poor… 'mai bhi koi sheeshmahal bana sakta tha'…" pic.twitter.com/5hCyyIFmcU
— ANI (@ANI) January 3, 2025
‘क्वालिटी ऑफ लाइफ के लिए जुटी बीजेपी सरकार…’
नरेंद्र मोदी ने रैली में आई जनता को संबोधित करते हुए कहा, “विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है, जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं. इसलिए केंद्र की बीजेपी सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को क्वालिटी ऑफ लाइफ देने में जुटी है.”
‘डीयू का विद्यार्थी रहने का सौभाग्य मिला…’
प्रधानमंत्री ने कहा, “देश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में CBSE की बड़ी भूमिका है, इसका दायरा बढ़ रहा है. उच्च शिक्षा के मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा भी लगातार मजबूत हो रही है. मुझे भी डीयू का विद्यार्थी रहने का सौभाग्य मिला. हमारा प्रयास है कि दिल्ली के युवाओं को यहीं पर उच्च शिक्षा के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें.” नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज जिन नए परिसरों का शिलान्यास किया गया है इससे हर वर्ष सैकड़ों नए साथियों को डीयू में पढ़ाई का मौका मिलेगा. पूर्व और पश्चिमी कैंपस का इंतजार लंबे वक्त से हो रहा था, जो खत्म होने जा रहा है.
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi virtually inaugurates two urban redevelopment projects – the World Trade Centre at Nauroji Nagar and GPRA Type-II Quarters at Sarojini Nagar, CBSE's Integrated Office Complex at Dwarka
PM Modi also lays the foundation stone of Veer Savarkar… pic.twitter.com/gyydATTrOw
— ANI (@ANI) January 3, 2025