कड़कड़ाती ठंड ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में लिया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में कोहरे ने रफ्तार थाम रखी है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी सर्दी के सितम से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में घन कोहरा छाने का अंदेशा जताया है.
दिल्ली में कोहरे और शीतलहर की आशंका
राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार को कोहरा छाने और शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है. दिल्ली शुक्रवार को शीतलहर की चपेट में रही. राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
घने कोहरे की वजह से ट्रेन और विमान सेवा प्रभावित
देश के कई हिस्सों में कोहरे के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं और कुछ उड़ानें रद्द हो गई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री अपनी निर्धारित उड़ानों का इंतजार करते दिखे. वहीं स्पाइसजेट ने 20 जनवरी के लिए मौसम अपडेट बताया, ‘धर्मशाला (डीएचएम) में खराब दृश्यता के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं…’
11 ट्रेनें लेट
दिल्ली में ठंड की वजह से 11 ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। अगर आप दिल्ली से ट्रेन के जरिए कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो एक बार ट्रेन का रनिंग स्टेटस जरूर चेक कर लें। ऐसा नहीं करने पर यात्रियों को ठंड में रेलवे स्टेशन पर परेशान होना पड़ेगा।
11 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions as on 20th January. pic.twitter.com/BZxtnRMRaD
— ANI (@ANI) January 20, 2024
विमान सेवाएं भी बाधित
दिल्ली में कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण आईजीआई हवाई अड्डे पर कई उड़ान संचालन में देरी हुई है। यात्री अपनी निर्धारित उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि देश के कई हिस्सों में कोहरे के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं और कुछ उड़ानें रद्द हो गई हैं।
#WATCH | Delhi: Several flight operations delayed at IGI airport due to low visibility amid the fog. pic.twitter.com/tcssXKliB7
— ANI (@ANI) January 20, 2024
स्पाइसजेट ने भी ये जानकारी दी है कि 20 जनवरी को मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं और लो विजुएलिटी की वजह से कई विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
न के बराबर हुई है बारिश
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के नहीं होने और अल-नीनो की वजह से सर्दी और घने कोहरे की स्थिति पांच दिन तक रह सकती है. इस साल सर्दियों में पश्चिमी विक्षोभ की कोई गतिविधि नहीं देखी गई है. इस कारण दिसंबर 2023 तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बहुत कम बर्फबारी और बारिश देखी गई जो सामान्य से 80 प्रतिशत कम है. वहीं 17 जनवरी तक भी इन इलाकों में बारिश न के बराबर रही है.