दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में बम रखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। इसके लिए धमकी भरे ईमेल किए गए हैं। एक मेल से कई हाई प्रोफाइल स्कूलों को टारगेट किया गया है। इसके बाद दिल्ली-नोएडा के स्कूल बंद कर दिए गए और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। धमकी भरे ईमेल की कॉपी सामने आई है।
पढ़ें ईमेल में क्या लिखा है?
स्वर्णिम नाम से धमकी भरा मेल भेजा गया है। इस मेल में सभी स्कूलों को सीसी और बीसीसी में रखा गया था। सुबह करीब साढ़े चार बजे यह मेल भेजा गया। धमकी भरे ईमेल में लिखा है कि काफिरों के लिए आग का फरमान है। जहां भी मिले, उन्हें मार डालो और उन स्थान से उन लोगों को निकाल दो, जहां से उन्होंने तुम्हें खदेड़ा था। स्कूलों में कई विस्फोट उपकरण रखे गए हैं।
#WATCH | On bomb threat to several schools in Delhi-NCR, DCP South West Rohit Meena says, "We got information that the same email was sent to several schools at around 4:15 am. We took action and made the decision to close the schools and send the students back home. Checking is… pic.twitter.com/Plephu9URT
— ANI (@ANI) May 1, 2024
बम फटेंगे और आग लगेगी
ईमेल में यह भी लिखा है कि बम फटेंगे, आग लगेगी और सब जलकर राख हो जाएगा। स्कूलों में इंप्लोसिव डिवाइस इंप्लांट किए गए हैं। अल्लाह ने हमें बड़ा मौका दिया है। हमें विरासत में बहुत कम मिला है। हमारे हाथों का लोहा हमें मजबूत करता है इंशाअल्लाह। हम तुम्हारे घिनौने शरीरों के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। इस्लाम के दुश्मनों को नहीं छोड़ेंगे। मेल में और भी दिल दहला देने वाली बातें लिखी हैं।
दिल्ली-एनसीआर में 100 स्कूलों को मिले ईमेल
दिल्ली-एनसीआर मिलाकर करीब 100 स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। सभी को एक ही मेल मिले हैं। दिल्ली पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसियों की नजरें इस मामले पर हैं। दिल्ली के 60 से अधिक स्कूलों और नोएडा-ग्रेटर नोएडा के करीब 40 स्कूलों में बम की सूचना मिली है। हालांकि, किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला। अभीतक ईमेल भेजने वाले की आईपी एड्रेस की पहचान नहीं हो पाई है।
Till now, Delhi Fire Service (DFS) has received more than 60 calls regarding bomb threats in schools: DFS https://t.co/VhX8efvQrj
— ANI (@ANI) May 1, 2024
इन स्कूलों को मिली धमकी
DPS Mathura Road
DPS Vasant kunj
DPS Dwarka
DPS Noida sec 30
DPS Greater Noida
Mother mary, Mayur Vihar
Sanskriti, Chankyapuri
DAV school Shresth Vihar
Amity Saket
Springdales Pusa Road
Sri Ram world school Dwarka
St Thomas Chawla
GD Goinka, Sarita Vihar
Sachdeva Global School Dwarka
DAV Vikaspuri
BGS international school Dwarka
Ramjas rk puram
NKBPS, ROHINI
प्रीत विहार स्थित Hillwoods अकादेमी
Ryan international school
इन स्कूलों में बम की सूचना
बुधवार सुबह दिल्ली के 8 स्कूलों में बम होने की PCR कॉल मिलने से दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई. यह कोई साजिश है या किसी की शरारत, फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. नई दिल्ली जिला के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र में स्थित संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका और बसंत विहार DPS स्कूल में बम होने की सूचना से खलबली मच गई. इसे अलावा डीएवी स्कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल (साकेत) में भी बम होने की सूचना मिली है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित डीपीएस में भी बम होने की सूचना मिली है. अभी तक कुल 14 स्कूलों में बम होने की सूचना मिली है. सभी संबंधित स्कूलों के बच्चों को घर भेज दिया गया है.
दिल्ली पुलिस को मिली थी सूचना
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि डीपएस द्वारका से स्कूल में बम होने की सूचना मिली थी. सूचना के तत्काल बाद दिल्ली पुलिस की टीम के साथ बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और अग्निशमन विभाग की एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है. साथ में दमकल की गाड़ियां भी डीपीएस द्वारका पहुंच गई हैं. फिलहाल पूरे स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि बम के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सके. दूसरी तरफ, स्कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है.
#WATCH | Visuals from Mother Mary's School, Mayur Vihar which received an email this morning regarding a bomb threat. The school is being evacuated and a thorough checking of the school premises is being done. Dog squad and Delhi Police have reached the spot. https://t.co/JymGzBQa4s pic.twitter.com/hI6tygA9Lw
— ANI (@ANI) May 1, 2024
फरवरी में भी एक स्कूल को मिली थी धमकी
इस साल फरवरी में दक्षिण के आरके पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली थी. पुलिस ने बताया कि इस जानकारी के बाद स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया था और विस्फोटक सामग्री का तलाशी अभियान शुरू किया गया था. लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को पिछले साल सितंबर में भी ईमेल कर किसी ने इसी प्रकार की धमकी दी थी, जो बाद में केवल अफवाह निकली थी. इसी तरह पहले भी मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी पिछले साल मई के महीने में इसी तरीके से ईमेल मिला था. उस समय भी स्कूल में बम होने की बात अफवाह ही साबित हुई थी.