दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 पर छत गिर गया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छत गिरने से एक की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
#6ETravelAdvisory – Due to heavy rains, #DelhiAirport is partially closed, and all flights to/from Terminal 1 stand cancelled. For alternate flight options or a full refund, please visit https://t.co/6643rYe4I7. We'll continue to keep you updated.
— IndiGo (@IndiGo6E) June 28, 2024
मुआवजे का ऐलान
वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरपोर्ट जाकर हादसे वाली जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गवाने को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को तीन लाख रुपये सरकार मदद के तौर पर देगी। मंत्री ने यह भी बताया कि जो हिस्सा गिरा है वो 2009 में बना था। 10 मार्च को पीएम मोदी के द्वारा उद्घाटन वाला हिस्सा नहीं गिरा है।
All departing and arriving flights from Terminal 3 and Terminal 2 are fully operational. Flights at Terminal 1 Arrivals are also operating. However, the departing flights from Terminal 1 are cancelled till 2 pm today: Delhi International Airport Limited (DIAL) pic.twitter.com/e4BeOBTMVf
— ANI (@ANI) June 28, 2024
छत गिरने के मामले की होगी जांच
दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल वन पर हुए हादसे की जांच के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक टीम का गठन किया है। यह टीम हादसे की जांच करेगी। आज सुबह हुए हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू खुद नजर बनाए हुए हैं। छत गिरने से कुछ कारों को भी नुकसान हुआ है। जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि कारें छत गिरने से पिचक गई हैं।
डीसीपी ने दी ये जानकारी
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे आईजीआईए (घरेलू हवाई अड्डे) के टर्मिनल 1 के बाहर प्रस्थान गेट नंबर 1 से गेट नंबर 2 तक फैला हुआ शेड ढह गया। जिसमें लगभग 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और लगभग 6 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सभी घायल व्यक्तियों की हालत स्थिर है। दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा, सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
छत गिरने से कई लोग घायल
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर छत गिरने से छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। एयरपोर्ट पर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। छत गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। काम में एक शख्स फंस गया। हादसे की जगह पर गैस कटर की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी जल्द से जल्द मलबे को हटा कर व्यवस्था सामान्य करने में जुटा हुआ है। मौके पर NDRF, फायर विभाग के लोग मौजूद हैं। एंबुलेंस भी मौजूद है।
दिल्ली में हो रही है बारिश
बता दें कि दिल्ली में आज तड़के सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। बारिश होने के कारण कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ जिससे ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।
#WATCH | 4 people were injured after a roof collapsed at the Terminal-1 of Delhi airport.
(Video source – Delhi Fire Service) pic.twitter.com/Uc0qTNnMKe
— ANI (@ANI) June 28, 2024
टर्मिनल 1 से उड़ाने कैंसिल
यात्रियों को टर्मिनल 1 से टर्मिनल 2 और 3 पर ले जाया जा रहा है। टर्मिनल 1 से प्रस्थान करने वाली उड़ानें आज दोपहर 2 बजे तक रद्द कर दी गईं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार, टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 से सभी प्रस्थान और आगमन वाली उड़ानें पूरी तरह से चालू हैं।
#WATCH | Delhi: Passengers are being taken to Terminal 2 and 3 from Terminal 1. Flights departing from Terminal 1 cancelled till 2 pm today.
All departing and arriving flights from Terminal 3 and Terminal 2 are fully operational, as per Delhi International Airport Limited
One… pic.twitter.com/miAVaj5alx
— ANI (@ANI) June 28, 2024
दिल्ली भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार तड़के आंधी और बिजली गिरने के साथ लगातार बारिश हुई। आईएमडी ने दिल्ली में अगले सात दिनों के लिए मौसम की भविष्यवाणी की है, जिसमें आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 29 जून को मौसम थोड़ा ठंडा रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। शहर में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी। 30 जून को मध्यम से भारी बारिश होगी।