दिल्ली पुलिस ने आज एक बड़े गैर कानूनी इमीग्रेशन रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने कहा कि 11 लोगों में से पांच बांग्लादेशी नागरिक हैं और अन्य जाली दस्तावेज बनाने में शामिल पाए गए. ये सभी आरोपी फर्जी वेबसाइटों का इस्तेमाल कर बांग्लादेशी नागरिकों के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य जाली दस्तावेज बनाने में संलिप्त थे. यह कार्रवाई एक सघन अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों की पहचान करना और उन्हें कानून के दायरे में लाना है.
पुलिस का बयान
न्यूज एजेंसी एएनआई ने डीसीपी चौहान से इस मामले के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि आरोपी ऐसे बांग्लादेशियों को पहचान पत्र मुहैया कराते थे, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुके थे. ये लोग आमतौर पर जंगलों और एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए भारत में दाखिल होते थे. डीसीपी चौहान ने बताया कि इन आरोपियों ने फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से जाली दस्तावेज तैयार करने का काम किया था, जिससे बांग्लादेशी नागरिकों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के भारतीय पहचान पत्र मिल सके.
Illegal immigration nexus busted in Delhi, 11 arrested
Read @ANI Story |https://t.co/ZGloRdPqdD #Illegalimmigrarion #11arrested #Delhi pic.twitter.com/R8tgjBJWRA
— ANI Digital (@ani_digital) December 24, 2024
दिल्ली के उपराज्यपाल का निर्देश
यह विशेष कार्रवाई दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर की जा रही है. उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को आदेश दिया था कि वे दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाएं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के तहत अब तक शहरभर में 1000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की जा चुकी है.
कैसे काम करता था गिरोह?
पुलिस के मुताबिक, अवैध बांग्लादेशी जंगलों और रेल मार्गों के जरिए भारत में प्रवेश करते हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद यह गिरोह उनके लिए दस्तावेज तैयार करता था, ताकि वे खुद को भारत का नागरिक साबित कर सकें। इन फर्जी दस्तावेजों के जरिए न केवल उन्हें कानूनी संरक्षण मिलता, बल्कि वे चुनावों में वोट डालने के योग्य भी बन जाते।
चुनाव से पहले उठाए गए कदम
दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं, और इस खुलासे ने अवैध घुसपैठियों के मुद्दे को एक बार फिर गर्मा दिया है। उपराज्यपाल ने हाल ही में दिल्ली पुलिस को आदेश दिया था कि शहर में अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की जाए और उन्हें देश से बाहर भेजा जाए। इसके तहत पुलिस ने कई इलाकों में सघन अभियान चलाया है और संदिग्ध दस्तावेजों की जांच की जा रही है।