न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए रविवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। लक्सन सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और ‘रायसीना डायलॉग’ के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मोदी-लक्सन वार्ता से पहले, दोनों देशों ने एक व्यापक और पारस्परिक रूप से हितकारी भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू करने की घोषणा की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है, खासकर व्यापार और सुरक्षा सहयोग के संदर्भ में। क्रिस्टोफर लक्सन की यह यात्रा संकेत देती है कि न्यूजीलैंड भारत को न केवल एक बड़े बाजार के रूप में देख रहा है, बल्कि एक रणनीतिक साझेदार के रूप में भी मान रहा है।
#WATCH | PM Narendra Modi and Prime Minister of New Zealand Christopher Luxon meet at Hyderabad House in Delhi
(Video source: DD) pic.twitter.com/2WIRn3ASf6
— ANI (@ANI) March 17, 2025
कुछ प्रमुख बिंदु जो इस यात्रा को खास बनाते हैं:
- मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता की शुरुआत – यह दोनों देशों के बीच व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।
- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका – न्यूजीलैंड भारत को क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक महत्वपूर्ण ताकत मान रहा है।
- रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी – यह भारत-न्यूजीलैंड संबंधों की बढ़ती कूटनीतिक निकटता को दर्शाता है।
- मुंबई दौरा और निवेश अवसर – लक्सन का मुंबई दौरा यह दर्शाता है कि वह भारतीय निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ संबंध मजबूत करना चाहते हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi and Prime Minister of New Zealand Christopher Luxon hold bilateral meeting at Hyderabad House in Delhi
(Video source: DD) pic.twitter.com/g3k8SmBlg1
— ANI (@ANI) March 17, 2025
भारत को बताया महत्वपूर्ण देश
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने के कुछ ही देर बाद, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत को न्यूजीलैंड की समृद्धि, सुरक्षा और समाज के लिए ‘‘बहुत महत्वपूर्ण’’ देश बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत न्यूजीलैंड के लोगों के लिए बहुत बड़ा आर्थिक अवसर प्रदान करता है। इसीलिए मैं यहां आया हूं और मैं अपने साथ व्यापार और समुदाय के नेताओं का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल लेकर आया हूं।’’ यात्रा से कुछ दिन पहले, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह भारत के साथ व्यापक आर्थिक साझेदारी के लिए प्रयास करेंगे और द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीके तलाश करेंगे।
The Indian community is the third-largest ethnic group in New Zealand, India is our largest source of skilled migrants, and our second largest source of international students.
In short, Indian-Kiwis make a massive contribution to New Zealand and I’m proud of what this… pic.twitter.com/Dnwf8gNUMw
— Christopher Luxon (@chrisluxonmp) March 17, 2025
20 मार्च तक भारत का दौरा
दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने लक्सन का स्वागत किया। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में मंत्री, सांसद, दिग्गज उद्योगपति और भारतीय समुदाय के कुछ प्रमुख लोग शामिल हैं। प्रधानमंत्री के रूप में लक्सन अपनी पहली भारत यात्रा पर 16 से 20 मार्च तक भारत आये हैं। लक्सन ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘मैं एक अधिक व्यापक आर्थिक साझेदारी करना चाहता हूं और यह देखना चाहता हूं कि हम इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हूं कि हम भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों में बड़ा बदलाव लाएंगे।’’
I’ve landed in India – a country of huge importance to New Zealand’s prosperity, security and society.
India provides huge economic opportunity for Kiwis.
That’s why I’m here and that’s why I’ve brought a senior delegation of business and community leaders with
me. pic.twitter.com/hVA9c9aoW9
— Christopher Luxon (@chrisluxonmp) March 16, 2025