बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नेता और केंद्रीय मंत्री अधिवेशन में शामिल होने के लिए भारत मंडपम पहुंचे. बता दें कि इस अधिवेशन से सत्ताधारी बीजेपी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. 17 और 18 फरवरी को होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रियों के अलावा राष्ट्रीय और राज्य पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायकों समेत करीब 11,500 प्रतिनिधियों के भाग लेने की बात कही जा रही है.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/OROzHUZbtY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
सीएम योगी समेत यूपी के 1300 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल
दिल्ली में होने जा रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, संगठन के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत राज्य से बीजेपी के 1347 प्रतिनिधि शामिल होंगे. बता दें कि 80 लोकसभा सीटों वाला उत्तर प्रदेश हर पार्टी के लिए अहम है. ऐसे में बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति बनाना चाहती है.
पार्टी अध्यक्ष नड्डा के ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
इससे पहले शुक्रवार को सभी राज्यों के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के प्रदेश महामंत्रियों ने राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश से अपेक्षित प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअली बैठक की. इसमें अधिवेशन के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. आज यानी शनिवार सुबह 10 बजे पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद दोपहर तीन बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ध्वजारोहण करेंगे. इसी के साथ पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ हो जाएगा.
कल पीएम मोदी करेंगे अधिवेशन को संबोधित
आज से शुरू होने वाले अधिवेशन में पहले दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव के लिए जोश भरते नजर आएंगे. जबकि अधिवेशन के दूसरे और आखिरी दिन यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना संबोधन देंगे. इसमें वह लोकसभा चुनाव के मुद्दों और रणनीति के बारे में प्रतिनिधियों को जानकारी देंगे. इसके साथ ही अधिवेशन स्थल पर विकसित भारत के संकल्प को प्रर्दशनी के माध्मय से प्रस्तुत किया जाएगा.
ये लोग भी होंगे अधिवेशन में शामिल
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश से केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल मंत्री, प्रदेश से राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, मौजूदा और पूर्व सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा क्लस्टर के प्रभारी व संयोजक, महापौर, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया, सोशल मीडिया और आइटी सेल के प्रदेश संयोजक भी शामिल होंगे.
जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा
- रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘दोपहर बाद 3 बजे राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक शुरू होगी। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा और PM मोदी समापन भाषण देंगे। बैठक में दो प्रस्ताव लाए जाएंगे। विस्तारकों की अलग से बैठक होगी। 2047 तक विकसित भारत’ के ब्लूप्रिंट को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सम्मेलन के दौरान एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडा प्रस्तुत किया जाएगा।
- हर लोकसभा चुनाव के पहले BJP एक बड़ा राष्ट्रीय अधिवेशन करती है। 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले भी BJP ने रामलीला मैदान में बैठक की थी, जहां नरेंद्र मोदी का ऐसा ऐतिहासिक भाषण हुआ कि 30 वर्षों के बाद पहली बार भारत में एक स्थायी सरकार बनी है। इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले फिर से रामलीला मैदान में पार्टी ने राष्ट्रीय अधिवेशन किया था और ज्यादा संख्या में जीत के साथ केंद्र में फिर से BJP की सरकार बनी थी।
राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पेश होने की संभावना
1. राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव: कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय अधिवेशन में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पेश हो सकते हैं। राजनीतिक प्रस्ताव में मोदी सरकार के 10 साल की बड़ी उपलब्धियां गिनाते हुए 2024 चुनाव में लगातार तीसरी जीत का अपना रोड मैप पेश किया जाएगा। आर्थिक प्रस्ताव में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया जाएगा, जिसका ऐलान खुद प्रधानमंत्री कर चुके हैं। किसान आंदोलन को देखते हुए ये माना जा रहा है कि PM मोदी के किसानों के लिए अब तक किये कामों की चर्चा कर भविष्य में किसानों के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर भी प्रस्ताव आ सकता है।
2. राम मंदिर निर्माण पर धन्यवाद प्रस्ताव: BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में राम मंदिर निर्माण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। BJP राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, जिसके लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। हाल ही में 3 राज्यों में पार्टी की जीत पर भी धन्यवाद प्रस्ताव आ सकता है।
साथ ही पिछले साल संसद से पास हुए महिला आरक्षण बिल पर भी धन्यवाद प्रस्ताव आ सकता है। BJP महिला सशक्तिकरण के अपने नारे को लेकर और भी जोर-शोर से चुनाव में जाना चाहती है।राष्ट्रवाद का मुद्दा गरम रखने के लिए BJP अक्साई चीन और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से जुड़ा कोई प्रस्ताव भी ला सकती है।
3.भारत मे आयोजित G-20 को लेकर पार्टी धन्यवाद प्रस्ताव: इस बार का अधिवेशन भारत मंडपम में हो रहा है, जिसमें G-20 के कार्यक्रम हुए थे। पार्टी अपने नेताओं के जरिए जनता तक मैसेज भिजवाना चाहती है कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं मुहैया कराने में कितना आत्मनिर्भर बन चुका है।