दिल्ली की जहांगीरपुरी के कुछ ब्लॉक जिहादी तत्वों का अड्डा बन गए हैं। ये तत्व आसपास की हिंदू लड़कियों को जबरन उठाने का प्रयास करते हैं। इसमें विफल रहने पर उन्हें मारने—पीटने की धमकी देते हैं। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता किसी देवदूत की तरह काम करते हैं। एक ऐसा ही मामला पिछले दिनों सामने आया।
जहांगीरपुरी के आई ब्लॉक के मकान संख्या 333 और 336 में रहने वाले समर खान, शाहरुख खान और आदिल खान छत के जरिए पड़ोस के एक हिंदू घर में घुस गए। ये तीनोें उस घर की लड़की को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे। घर वालों ने उनका जमकर विरोध किया। इसी बीच लड़की ने विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री प्रेम शर्मा को फोन किया। कुछ ही देर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता वहां पहुंचे और तीनों को पकड़ लिया। कार्यकर्ताओं ने पहले तीनों को पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। उस दिन पुलिस ने कुछ कार्रवाई कर तीनों को छोड़ दिया। 12 जुलाई को लड़की ने एक बार फिर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 13 जुलाई को पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है।
समर खान, शाहरुख खान, आदिल खान तीनों भाई हैं। इनके बाप का नाम है नदीम खान। ये लोग लड़की के पड़ोस में किराए के घर पर रहते हैं और ई रिक्शा चलाते हैं। पता चला कि ये तीनों खान भाई पिछले दो महीने से उस लड़की का पीछा कर रहे थे। वह कहीं भी जाती थी तो उसके पीछे लग जाते थे। उससे जबरन निकाह करने के लिए कहते थे। इस कारण 24 जून को उन तीनों ने लड़की के साथ हाथपाई की थी। इससे लड़की परेशान रहती है। जब इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई तो वे लोग उससे मिले और आश्वासन दिया कि कुछ भी हो बताना और डरना नहीं। यही कारण है कि उसने उस दिन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को फोन कर बुलाया। उसका अच्छा परिणाम यह हुआ कि तीनों खान भाई पुलिस की गिरफ्त में हैं।