दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का शताब्दी समारोह आज है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मेट्रो (Metro) से पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर और ‘प्रौद्योगिकी संकाय’ की इमारत और दिल्ली विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ऐसे समय में अपने 100 वर्ष पूरे किए हैं, जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. कोई भी देश हो, उसके विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, उसकी उपलब्धियों का सच्चा प्रतिबिंब होते हैं. DU की भी इन 100 वर्षों की यात्रा में कितने हीं ऐतिहासिक पड़ाव आए.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Delhi University has completed 100 years when the nation celebrates 75 years of independence… Delhi University is not just a university, but a movement. This university has lived every movement and has brought life to every… pic.twitter.com/nifIZaRo2h
— ANI (@ANI) June 30, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि एक मूवमेंट रही है. इस यूनिवर्सिटी ने हर मूवमेंट को जिया है, इस यूनिवर्सिटी ने हर मूवमेंट में जान भर दी है. जब भारत में नालंदा जैसे विश्वविद्यालय थे, तब भारत सुख और समृद्धि के शिखर पर था. जब भारत में तक्षशिला जैसे संस्थान थे, तब भारत का विज्ञान दुनिया का मार्गदर्शन करता था. ये वो समय था जब दुनिया में भारत की जीडीपी में हिस्सेदारी बहुत बड़ी थी.
अधिकारियों ने बताया कि ये बिल्डिंग्स प्रौद्योगिकी संकाय, एक कंप्यूटर केंद्र और एक एकेडमिक ब्लॉक के लिए हैं और 7 मंजिल वाली ये इमारतें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे वाली होंगी. डीयू साउथ कैंपस के डायरेक्टर प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एक लोगो बुक समेत तीन कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया.