दिल्ली में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के एक सीनियर क्लर्क की हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम महेश है। महेश की हत्या का आरोप उनके ही साथ काम करने वाले अनीस पर लगा है। मृतक का शव अनीस के सरकारी घर के आँगन में दफन मिला। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 5 पॉलीथिन में भरा गया था। हत्या की वजह महेश द्वारा अपने साथी रहे अनीस को दिए उधार पैसे माँगना बताया जा रहा है। हत्या 28 अगस्त 2023 को की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला दिल्ली के सरोजनी नगर क्षेत्र का है। मृतक महेश यहाँ के सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात था। उनके ही साथ अनीस भी काम करता था। दोनों में अच्छी दोस्ती थी। इस दौरान अनीस ने महेश से कुछ काम बताकर 9 लाख रुपए उधार लिए थे। कुछ समय बीत जाने पर महेश अपने पैसों को वापस लेने का
आरोप है कि अनीस और महेश के ऑफिस में एक महिला स्टाफ भी कार्यरत थी। पहले लड़की से अनीस की दोस्ती थी, लेकिन बाद में महेश की नजदीकियाँ हो गईं। इस बात को लेकर महेश और अनीस के बीच एक बार झगड़ा भी हुआ। आखिरकार अनीस ने महेश को रास्ते से हटाने की ठान ली। आरोप है कि वो 20 दिनों से महेश की हत्या की तैयारी कर रहा था।
28 अगस्त 2023 की दोपहर को महेश ने अपने घर फोन कर के बताया कि वो अनीस से मिलने उसके घर जा रहा है। इसके बाद से महेश लापता हो गया। जब महेश के घर वालों ने अनीस से पूछा तो वो अनजान बनने का दिखावा करने लगा। उसने महेश के आने की बात तो कबूल की, लेकिन बताया कि वो कार की चाबी दे कर कहीं और चला गया।
आखिरकार अपनी तरफ से खोजबीन कर के महेश के घर वालों ने 29 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की और प्रथम दृष्टया अनीस को ही संदिग्ध मान कर पूछताछ की। शुरुआत में अनीस ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की लेकिन आखिरकार उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
अनीस की निशानदेही पर पुलिस ने महेश की लाश को बरामद कर ली है। लाश आरोपित अनीस के सरकारी घर के आँगन में दफन मिली। लाश के ऊपर सीमेंट का प्लास्टर कर दिया गया। शव बुरी तरह से सड़ चुका था। पुलिस की पूछताछ में अनीस ने कबूल किया कि उसने 28 अगस्त को अपने घर आए अनीस की रिंच प्लास से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
#WATCH | Delhi: A murder case has been solved by the staff of RK Puram PS. A surveyor working in the Survey of India was murdered by one of his colleagues over a monetary issue. The police interrogated the accused where he confessed to the crime and recovered the buried body of… pic.twitter.com/RbE3bl5yIo
— ANI (@ANI) September 20, 2023
अनीस ने पूछताछ में बताया कि महेश के तड़पने पर वह और तेजी से उस पर वार कर रहा था। महेश की जान निकल जाने के बाद अनीस बाजार से 5 पॉलीथिन खरीद कर लाया। उसने मृतक की लाश इन्हीं पन्नियों में भरकर उसे अपने घर के आँगन में दफन कर दिया।
महेश के क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने सीमेंट का फर्श तोड़ कर बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अनीस को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।